ETV Bharat / sitara

प्रियांशु पेन्युली ने 'रश्मि रॉकेट' की अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू की

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:36 PM IST

प्रियांशु पेन्युली ने 'रश्मि रॉकेट' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में वह तापसी पन्नू के पति की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Priyanshu Painyuli begins shooting for Rashmi Rocket final schedule
प्रियांशु पेन्युली ने 'रश्मि रॉकेट' की अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू की

मुंबई : अभिनेता प्रियांशु पेन्युली ने कच्छ के रण में रश्मि रॉकेट के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. उनका कहना है कि फिल्म उनके सबसे अनूठे अनुभवों में से एक है.

उन्होंने कहा, 'एक अभिनेता होना मुझे नई चीजों का अनुभव करा रहा है. मुझे इस जगह से प्यार है. मैं यहां पहली बार आया हूं.

प्रियांशु ने कहा, 'इस फिल्म में काम करना सबसे अनोखे अनुभवों में से एक है. यहां का स्थानीय व्यंजन, जगह और लोग मुझे काफी भा रहे हैं.'

प्रियांशु ने फिल्म की मुख्य कलाकार तापसी पन्नू के साथ ट्रेनिंग भी शुरू की है.

तापसी से स्प्रिंट सीखने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा अपने आप को फिट रखने के लिए प्राकृतिक तरीकों को अपनाया है. स्प्रिंटिंग फिट रहने के सबसे शानदार तरीकों में से एक है. मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस फिल्म का एक हिस्सा हूं.'

'रश्मि रॉकेट' नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित है. यह फिल्म आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने 'कारवां' का निर्देशन किया था.

पढ़ें : तापसी पन्नू ने याद किया वैरिकोज वेन्स के ऑपरेशन का समय

'रश्मि रॉकेट' की कहानी गांव की एक युवा लड़की के बारे में है, जिसे ऊपर वाले ने तेज गति से दौड़ने के वरदान से नवाजा है. इस अविश्वसनीय क्षमता के चलते ही गांव वाले उसे रॉकेट के नाम से जानते हैं. तापसी पन्नू रश्मि रॉकेट के रोल में नजर आएंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.