ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा का निक जोनास संग शादी पर खुलासा, बोलीं- 3 साल में इतनी बदल गई हूं

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 11:11 AM IST

प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें पति के रूप में निक जोनास जैसा इंसान मिला. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी तीन साल की शादी को लेकर पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर कितने बदलाव आए हैं इस पर खुलकर बताया है. बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने टाइम्स लिटरेरी फेस्ट को दिए इंटरव्यू में निक जोनास संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

हैदराबाद : इंटरनेशनल सेलेब प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें पति के रूप में निक जोनास जैसा इंसान मिला. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी तीन साल की शादी को लेकर पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर कितने बदलाव आए हैं इस पर खुलकर बताया है. बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने टाइम्स लिटरेरी फेस्ट को दिए इंटरव्यू में निक जोनास संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.

प्रियंका-निक
प्रियंका-निक

निक ने दिया खूब साथ- प्रियंका

प्रियंका से पूछा गया कि उन्होंने शादी से क्या सीखा तो इस पर प्रियंका ने जवाब दिया, 'शादी ने मुझे एक चीज सिखाई है कि मेरा पार्टनर मेरे काम की सराहना कर मेरा साथ देता है. इन चीजों को कभी कहने की जरूरत नहीं पड़ी और अब इसके बिना रहना भी मुश्किल है.'

प्रियंका-निक
प्रियंका-निक

निक बैलेंस करने में माहिर- प्रियंका

प्रियंका ने आगे बताया कि निक को बैलेंस करना अच्छे से आता है. वह इन चीजों को अच्छी तरह समझते हैं कि मुझे कहां जाना है और मुझे क्या पसंद है. खास बात तो यह है कि यह सब निक के लिए मायने रखता है, यह वो चीजें हैं जिसका मुझे कभी एहसास ही नहीं हुआ कि मुझे यह चाहिए.'

प्रियंका-निक
प्रियंका-निक

निक ने मेरी मेहनत को पहचाना - प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा अपने काम को तवज्जों देती हैं? इस सवाल पर प्रियंका ने कहा, 'मैंने जब 17 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था, तब से काम मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ा है, मुझे नहीं जानती थी कि मेरी मेहनत का पता मुझे मेरे पार्टनर से पता चलेगा, यही कि मैंने अपने करियर को खड़ा करने में कितनी मेहनत की है. जो पार्टनर आपके काम की तारीफ करें वो वाकई में बहुत अच्छा होता है.'

प्रियंका-निक
प्रियंका-निक

शादी से क्या असर पड़ा ?

इंटरव्यू में जब प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि निक से शादी करने के क्या प्रभाव रहे हैं तो इस पर प्रियंका ने कहा, ' निक ने मुझे खूब प्रभावित किया है, अब मैं अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत शांत हो गई हूं, क्योंकि मैं पहले गुस्से में लोगों को पलटकर जवाब दे दिया करती थी, अब अगर मैं परेशान होती हूं तो चुप बैठ जाती हूं, निक तो मुझसे भी ज्यादा शांत स्वभाव के हैं और किसी भी समस्या का हल आसानी से ढूंढ लेते हैं, वह एक तरह से डिप्लोमेट हैं और मैं मिर्ची.'

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. जिनमें दो विदेशी 'सिटाडेल' और 'मैट्रिक्स 4' हैं, तो वहीं बॉलीवुड में उनके पास फिल्म 'जी ले जरा' है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आएंगी. फिल्म 'जी ले जरा' को फरहान अख्तर बना रहे हैं.

ये भी पढे़ं : पिता के चंगुल से 13 साल बाद छूटीं ब्रिटनी स्पीयर्स ने की सगाई, जानें कौन हैं मंगेतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.