ETV Bharat / sitara

पूजा बत्रा ने खरीदी सबसे महंगी कार, भारत में नहीं हुई है लॉन्च

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 10:37 AM IST

अभिनेत्री पूजा बत्रा ने अपनी एक कार के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है और इस कार की खास बात ये है कि यह अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है.

Pooja Batra poses with her Tesla Model 3 before the car is even launched in India

मुंबई : पूजा बत्रा ने एक कार के साथ एक फोटो शेयर की है और इस फोटो में दिख रही यह कार बेहद खास है. खास बात ये है कि पूजा बत्रा की यह कार अभी भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है और पूजा बत्रा ने ये खरीद ली है. कार का मॉडल है टेस्ला-3, जो सेडान वैरियंट में जबरदस्त कार मानी जाती है, लेकिन अभी इसे भारत में लॉन्च होने में वक्त लगेगा.

पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी ब्लैक कलर की टेस्ला-3 के साथ खड़ी हैं और उन्होंने मरून शर्ट और जींस पहन रखी है. पूजा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'लव मॉय कार @teslamotors #nocarbonfootprint #tesla3. इस फोटो पर लोग पूजा बत्रा से ज्यादा इस कार पर कमेंट कर रहे हैं.

आपको बता दें कि, टेस्ला भारत में कार बेचता नहीं है और यह कार कैलिफॉर्निया से खरीदी हुई हो सकती है. हालांकि, कंपनी टेस्ला अब मॉडल-3 भारत में लॉन्च करने पर विचार कर रहा है और बताया जा रहा है कि भारत में भी लोग टेस्ला की कारें खरीद सकेंगे.

अगर इस कार की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार की कीमत 70 लाख रुपये से ज्यादा है. पूजा बत्रा ने इसी साल एक सीक्रेट सेरेमनी में नवाब शाह से शादी की थी. अपनी शादी को लेकर उनके पति ने एक बार कहा था, 'मैंने उन्हें अपने परिवार के सामने प्रपोज किया था और इसके लिए कोई प्लान नहीं बनाया गया था और यह हो गया था. जब आप जानते हैं कि वो सही व्यक्ति है तो आप उसके साथ जिंदगी बिताने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.'

Intro:Body:

मुंबई : पूजा बत्रा ने एक कार के साथ एक फोटो शेयर की है और इस फोटो में दिख रही यह कार बेहद खास है. खास बात ये है कि पूजा बत्रा की यह कार अभी भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है और पूजा बत्रा ने ये खरीद ली है. कार का मॉडल है टेस्ला-3, जो सेडान वैरियंट में जबरदस्त कार मानी जाती है, लेकिन अभी इसे भारत में लॉन्च होने में वक्त लगेगा.



पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी ब्लैक कलर की टेस्ला-3 के साथ खड़ी हैं और उन्होंने मरून शर्ट और जींस पहन रखी है. पूजा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'लव मॉय कार @teslamotors #nocarbonfootprint #tesla3. इस फोटो पर लोग पूजा बत्रा से ज्यादा इस कार पर कमेंट कर रहे हैं.



आपको बता दें कि, टेस्ला भारत में कार बेचता नहीं है और यह कार कैलिफॉर्निया से खरीदी हुई हो सकती है. हालांकि, कंपनी टेस्ला अब मॉडल-3 भारत में लॉन्च करने पर विचार कर रहा है और बताया जा रहा है कि भारत में भी लोग टेस्ला की कारें खरीद सकेंगे.



अगर इस कार की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार की कीमत 70 लाख रुपये से ज्यादा है. पूजा बत्रा ने इसी साल एक सीक्रेट सेरेमनी में नवाब शाह से शादी की थी. अपनी शादी को लेकर उनके पति ने एक बार कहा था, 'मैंने उन्हें अपने परिवार के सामने प्रपोज किया था और इसके लिए कोई प्लान नहीं बनाया गया था और यह हो गया था. जब आप जानते हैं कि वो सही व्यक्ति है तो आप उसके साथ जिंदगी बिताने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.'




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.