ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : पवन कल्याण सरकारी रिलीफ फंड्स में देंगे 2 करोड़ का दान

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 2:21 PM IST

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आगे आए हैं और उन्होंने सरकारी राहत कोष में दो करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया है. अभिनेता आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख और प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ का दान देंगे.

ETVbharat
पवन कल्याण कोरोना से बचाव के लिए सरकारी रिलीफ फंड्स में देंगे 2 करोड़ का दान

मुंबईः तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण ने ऐलान किया है कि वह कोविड-19 महामारी से बचाव में जुटी सरकारी रिलीफ फंड में दो करोड़ का दान देंगे.

अभिनेता ने अपने ट्विटर पर अनाउंस किया कि वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख और प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ का दान देने वाले हैं.

दो अलग ट्वीट्स में अभिनेता ने साझा किया, 'मैं एपी और तेलंगाना के सीएम रिलीफ फंड्स में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख डोनेट करूंगा.'

  • I will be donating Rs.50 Lakhs each to both AP and Telangana CM relief funds to fight against Corona pandemic.

    — Pawan Kalyan (@PawanKalyan) March 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं पीएम रिलीफ फंड में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, को इस मुश्किल घड़ी में समर्थन देने के लिए 1 करोड़ डोनेट करूंगा. उनका प्रेरणादायी और उदाहरणीय नेतृत्व हमारे देश को कोरोना महामारी से जरुर बाहर निकालेगा.'

  • I will be donating Rs.1 crore to PM relief fund to support our https://t.co/83OmZ9biYX Sri @narendramodi ji,in turbulent times like this. His exemplary and inspiring leadership would truly bring our country from this Corona pandemic.

    — Pawan Kalyan (@PawanKalyan) March 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- निम्मी के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर, सितारों ने जताया दुख

इसी बीच, खबर आ रही है कि भारतीय रेलवे मरीजों की बढ़ती संख्या की स्थिति में ट्रेन के खाली डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड बनाने की सोच रहा है. बीते दिन, बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर ऐसा ही आइडिया साझा किया, क्योंकि देश में ट्रेन सेवाएं रद्ध है.

वहीं साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी अपने घरों को अस्पताल में तब्दील करने की पेशकश की है. ट्वीट के जरिए उन्होंने इस विचार को साझा किया और वह सरकारी आदेश के इंतजार में हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.