ETV Bharat / sitara

मुकेश खन्ना ने टिक टॉक के खिलाफ उठाई आवाज, कहा- 'यह चाइनीज वायरस बंद होना चाहिए'

author img

By

Published : May 22, 2020, 7:59 PM IST

अभिनेता मुकेश खन्ना ने वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इसे बैन करने की मांग की. अभिनेता ने इसे चाइनीज वायरस का नाम दिया, जो कि इस पीढ़ी को बर्बाद करने में अहम भूमिका निभा रहा है.

Mukesh khanna shares video lashing out tiktok users says save the youth from getting destroyed
मुकेश खन्ना ने टिक टॉक के खिलाफ उठाई आवाज, कहा-‘यह चाइनीज वायरस बंद होना चाहिए’

मुंबई : इन दिनों भारत में वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक खूब चर्चा में चल रहा है. लगातार लोग इसको बैन करने की मांग कर रहे हैं. गूगल प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग में लगातार गिरावट भी देखी जा सकती है.

अब अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई है.

मुकेश खन्ना ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियोपोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इसका बहिष्कार करने की सलाह लोगों को दी. ऐप की रेटिंग कम होने पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "कोरोना की बुरी खबरों के बीच एक अच्छी खबर आ रही है कि एक और चाइनीज वायरस जिसका नाम टिक टॉक है, वह हमसेदूर हो रहा है. उसकी रेटिंग 4.5 से 1.2 पर आ गई है."

उन्होंने खुशी जताई कि लोग टिक टॉक का बहिष्कार कर रहे हैं. मुकेश खन्ना ने साथ ही में कहा कि लोगों को चाइनीज प्रोडक्ट की लिस्ट में सबसे ऊपर टिक टॉक को रखना चाहिए और उसे दूर कर आज के युवाओं को बिगड़ने से बचाना चाहिए.

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "टिक टॉक टिक टॉक घड़ी में सुनना सुहावना लगता है. लेकिन आज की युवा पीढ़ी का घर मोहल्ले सड़क चौराहे पर चंद पलों की फेम पाने के लिए सुर बेसुर में टिक टॉक करना बेहुदगी का पिटारा लगता है."

उन्होंने आगे लिखा, "यह उन्हें और भी फालतू बनाता चला जा रहा है. अश्लीलता, बेहूदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है आज के युवाओं में इन बेकाबू बने विडीयोज के माध्यम से. इसका बंद होना ज़रूरी है."

बीते दिनों मुकेश खन्ना ने यूट्यूबर कैरी मिनाटी का समर्थन भी किया था.

पढ़ें- फैजल सिद्दकी मामला : 'बैन टिकटॉक' कीवर्ड की खोज 488 प्रतिशत बढ़ी

हाल ही में टिक टॉकर फैजल सिद्दीकी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंक रहा था, क्योंकि वह किसी और से प्यार करती है. ऐसे में यह वीडियो एक गलत संदेश फैला रहा था. जिसके खिलाफ कार्यवाई की गई और फैजल का टिक टॉक अकांउट पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.