ETV Bharat / sitara

छोटे कपड़ों में समंदर पहुंचीं मोनालिसा ने किया डांस, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:10 PM IST

अब मोनालिसा समंदर किनारे छोटे कपड़ें में पहुंचीं और एक रोमांटिक गाने पर अपना दिलकश और मदहोशी भरा अंदाज पेश किया. मोनालिसा के वायरल हो रहे नए वीडियो में वह एक पिंक कलर की शॉर्ट और स्लीवलैस फ्रॉक में दिख रही हैं. वह समंदर किनारे दौड़ती हुई बहुत रोमांटिक मूड में दिख हैं.

मोनालिसा
मोनालिसा

हैदराबाद : टीवी और भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) आए दिन अपने नए-नए अंदाज से चर्चा में बनी रहती हैं. कभी अपने बेडरूम के फोटोशूट तो कभी पूल में उनके हॉट अंदाज सुर्खियों में आ जाते हैं. अब मोनालिसा समंदर किनारे छोटे कपड़ें में पहुंचीं और एक रोमांटिक गाने पर अपना दिलकश और मदहोशी भरा अंदाज पेश किया.

मोनालिसा का मदहोशी भरा वीडियो

मोनालिसा के वायरल हो रहे नए वीडियो में वह एक पिंक कलर की शॉर्ट और स्लीवलैस फ्रॉक में दिख रही हैं. वह समंदर किनारे दौड़ती हुई बहुत रोमांटिक मूड में दिख हैं. वह बिपाशा बसु के गाने 'जादू है नशा है' पर जबरदस्त मूव्स कर रही हैं. मोनालिसा का यह वीडियो उनके फैंस पर जादू चला रहा है.

ये भी पढे़ं : बॉलीवुड में नहीं जाना चाहते साउथ के ये 5 सुपरस्टार, जानिए क्यों

वीडियो पर आई कमेंट्स की बाढ़

मोनालिसा के इस वीडियो में उनका इतना दिलकश अंदाज उनके फैंस को पहले कभी देखने को नहीं मिला. मोनालिसा के फैंस उनके इस वीडियो को धड़ल्ले से लाइक कर रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक आ चुके हैं. दरअसल, फैंस की नजर मोनालिसा के इस खूबसूरत वीडियो से हट ही नहीं रही है.

काली साड़ी में नागिन की तरह लहराईं

मोनालिसा ने समंदर ही नहीं बल्कि एक बार फिर अपने बेडरूम से अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. नये फोटोशूट में मोनालिसा काली साड़ी में हुस्न की परी लग रही हैं. वहीं, वीडियो में मोनालिसा गाने 'ओ मेरे दिल के चैन' पर पूरे दिलकश अंदाज में लहराती और बलखाती दिख रही हैं. यह वीडियो भी उनके फैंस को खूब भा रहा है.

ये भी पढे़ं : 'बिग बॉस' फेम अर्शी खान का कमबैक, इस दिन रिलीज हो रहा गाना

इस सीरियल में कर रहीं काम

बता दें, मोनालिसा इन दिनों टीवी सीरियल 'नमक इश्क का' में दिख रही हैं. मीडिया में आ रही खबरों की माने तो मोनालिसा के कोरोना पॉजिटिव होने पर शो की शूटिंग रोक दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.