ETV Bharat / sitara

राम्या कृष्णन की कार से जब्त की गईं शराब की बोतलें

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:56 PM IST

तमिलनाडु के कंटेनमेंट जोन्स में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसी स्थिति में, करीब 100 से ज्यादा शराब की बोलतें शुक्रवार की रात अभिनेत्री राम्या कृष्णन की कार से जब्त की गई हैं.

ramya krishnan, ETVbharat
राम्या कृष्णन की कार से जब्त की गईं शराब की बोतलें

हैदराबाद : साउथ स्टार राम्या कृष्णन सुर्खियों में तब से छाई हुई हैं जब से चेन्नई पुलिस को पिछली रात उनकी कार में से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. राम्या की इनोवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर TN07Q 0099 है उसमें से 96 बीयर की बोतल और आठ शराब की बोतलें पकड़ी गई हैं और उसके बाद पुलिसवालों ने ड्राइवर सेल्वा कुमार को हिरासत में ले लिया.

राम्या का ड्राइवर पुदुचेरी से चेन्नई आ रहा था, जब उसे पुलिस ने राजधानी में प्रतिबंध के बावजूद शराब तस्करी के इलजाम में गिरफ्तार किया.

पुदुचेरी में काफी समय में पड़ोसी जिलों और केंद्र साशित प्रदेशों में मद्यपान की तस्करी करने की घटनाएं सामने आती रही हैं.

यह घटना मुट्टूकाडू (Muttukadu) चेक पोस्ट पर हुई. सेल्वा कुमार (38) को कई धाराओं के अंतर्गत हिरासत में लिया गया.

ramya krishnan, ETVbharat
राम्या कृष्णन की कार से जब्त की गईं शराब की बोतलें

पढ़ें- दीपिका सिंह की मां हुईं अस्पताल में भर्ती, दिल्ली सरकार को कहा धन्यवाद

अभिनेत्री की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है, हालांकि, गिरफ्तारी के कई घंटे बाद राम्या बेल ऑर्डर के साथ पुलिस स्टेशन गईं और ड्राइवर को रिहा कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.