ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर के 90वें जन्‍मदिन पर अमिताभ ने कहा- 'शुक्रिया'

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:15 AM IST

Lata ji's 90th birthday, my sentiments and my feelings: Amitabh

लता मंगेश्‍कर जन्‍मदिन पर बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन ने बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया.

मुंबई : स्वर कोकिला लता मंगेश्‍कर का आज जन्‍मदिन है. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक की कई हस्तियां उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दे रही हैं. सचिन तेंदुलकर, हेमा मालिनी, श्रेया घोषाल, धर्मेंद्र जैसे कई सितारें उन्‍हें जन्‍मदिन पर बधाई दे चुके हैं.

90 साल की लता मंगेशकर को बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन ने बेहद अलग अंदाज में बधाई दी है. बिग बी ने लता दीदी के लिए एक वीडियो शेयर करते हुए उनके साथ अपने रिश्‍ते और संगीत को उनके योगदान के लिए धन्‍यवाद दिया है.

अमिताभ बच्‍चन ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लता जी, जीवन में कई रिश्‍ते ऐसे होते हैं जिनका कोई हिसाब नहीं होता. न देने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या दिया और न लेने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या लिया. न कोई तोल-मोल होता है, न कोई गिनती.. ऐसे रिश्‍ते जिनमें केवल आदर, सम्‍मान, अनंत प्रेम और श्रद्धा होती है इन रिश्‍तों की संज्ञाएं नहीं होती. ऐसे अजर-अमर रिश्‍ते का नाम है लता दीनानाथ मंगेशकर..'.

  • T 3302 - On Lata ji’s 90th birthday, my sentiments and my feelings .. with deep regard and respect।।

    लता मंगेशकर जी की ९० वी वर्ष गाँठ पर, मेरे कुछ शब्द ; कुछ भावनाएँ , आदर सहित pic.twitter.com/RhL461ZIR0

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बिग बी इस वीडियो में लता दीदी को मराठी में जन्‍मदिन की बधाई देते भी नजर आ रहे हैं. आप भी देखें अमिताभ बच्‍चन का यह वीडियो. इस वीडियो में अमिताभ बच्‍चन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह इस वीडियो को मराठी में बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी मराठी सुनकर वह खुद ही डर जाते हैं और इसलिए उन्‍होंने यह कोशिश नहीं की.

आपको बता दें कि आज भारतीय फिल्म संगीत में सात दशक के अभूतपूर्व योगदान के लिए लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्मदिन के मौके पर भारत सरकार 'डॉटर ऑफ द नेशन' अवार्ड से सम्मानित करेगी.

Intro:Body:

मुंबई : स्वर कोकिला लता मंगेश्‍कर का आज जन्‍मदिन है. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक की कई हस्तियां उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दे रही हैं. सचिन तेंदुलकर, हेमा मालिनी, श्रेया घोषाल, धर्मेंद्र जैसे कई सितारें उन्‍हें जन्‍मदिन पर बधाई दे चुके हैं. 



90 साल की लता मंगेशकर को बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन ने बेहद अलग अंदाज में बधाई दी है. बिग बी ने लता दीदी के लिए एक वीडियो शेयर करते हुए उनके साथ अपने रिश्‍ते और संगीत को उनके योगदान के लिए धन्‍यवाद दिया है.



अमिताभ बच्‍चन ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लता जी, जीवन में कई रिश्‍ते ऐसे होते हैं जिनका कोई हिसाब नहीं होता. न देने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या दिया और न लेने वाले जानते हैं कि क्‍या-क्‍या लिया. न कोई तोल-मोल होता है, न कोई गिनती.. ऐसे रिश्‍ते जिनमें केवल आदर, सम्‍मान, अनंत प्रेम और श्रद्धा होती है इन रिश्‍तों की संज्ञाएं नहीं होती. ऐसे अजर-अमर रिश्‍ते का नाम है लता दीनानाथ मंगेशकर..'. 





बिग बी इस वीडियो में लता दीदी को मराठी में जन्‍मदिन की बधाई देते भी नजर आ रहे हैं. आप भी देखें अमिताभ बच्‍चन का यह वीडियो. इस वीडियो में अमिताभ बच्‍चन कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह इस वीडियो को मराठी में बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी मराठी सुनकर वह खुद ही डर जाते हैं और इसलिए उन्‍होंने यह कोशिश नहीं की. 



आपको बता दें कि आज भारतीय फिल्म संगीत में सात दशक के अभूतपूर्व योगदान के लिए लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्मदिन के मौके पर भारत सरकार 'डॉटर ऑफ द नेशन' अवार्ड से सम्मानित करेगी.


Conclusion:
Last Updated :Oct 2, 2019, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.