ETV Bharat / sitara

कैटरीना कैफ ने ब्रेकफास्ट खाते हुए शेयर की तस्वीरें, फैंस ने पूछा- 'टाइगर-3' कब आएगी

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 2:08 PM IST

कैटरीना कैफ इन दिनों 'टाइगर-3' की शूटिंग को लेकर दुनिया के कोने-कोने में घूम रही हैं. हाल ही में फिल्म 'टाइगर-3' की रूस और तुर्की में शूटिंग खत्म हुई है और अब फिल्म की एक्ट्रेस कैटरीना रूस और तुर्की के बाद वियना (ऑस्ट्रिया की राजधानी) पहुंची हैं. कैटरीना कैफ ने वियना से अपने ब्रेकफास्ट और घूमने की शानदार तस्वीरें साझा की हैं.

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ

हैदराबाद : कैटरीना कैफ इन दिनों 'टाइगर-3' की शूटिंग को लेकर दुनिया के कोने-कोने में घूम रही हैं. हाल ही में फिल्म 'टाइगर-3' की रूस और तुर्की में शूटिंग खत्म हुई है और अब फिल्म की एक्ट्रेस कैटरीना रूस और तुर्की के बाद वियना (ऑस्ट्रिया की राजधानी) पहुंची हैं. कैटरीना कैफ ने वियना से अपने ब्रेकफास्ट और घूमने की शानदार तस्वीरें साझा की हैं.

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ

ब्रेकफास्ट में क्या खाती हैं कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ हाल ही में तुर्की से 'टाइगर-3' का शेड्यूल खत्म कर ऑस्ट्रिया पहुंचीं, जहां वह राजधानी वियना में ठहरी हुई हैं. कैटरीना ने वियना से अपने ब्रेकफास्ट की तस्वीरें साझा की हैं. कैटरीना ब्रेकफास्ट में फ्रूट्स लेती दिख रही हैं. कैटरीना ने इस तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, 'ब्रेकफास्ट... स्टाइल बाय अनायता श्रॉफ अदजानिया.' कैटरीना अपने ब्रेकफास्ट मूड में बहुत ही सुंदर लग रही हैं.

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ

ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट खेलते हुए शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, बोले- बल्ला जरा छोटा पड़ गया

फैंस कर रहे फिल्म का इंतजार

अब कैटरीना की इन खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस ने कैटरीना की इन तस्वीरों के तारीफों के पुल बांधे. कैटरीना और सलमान के फैंस को अब फिल्म 'टाइगर-3' का इंतजार नहीं हो रहा है, क्योंकि टाइगर फ्रैंचाइजी की दो फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' पहले ही हिट हो चुकी हैं और अब फैंस को 'टाइगर-3' में सलमान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के दमदार एक्शन का इंतजार है.

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट

फिल्म 'टाइगर-3' के अलावा कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' बीते साल से रिलीज का इंतजार कर रही है. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 'सूर्यवंशी' से कैटरीना लंबे अरसे बाद अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर नजर आने वाली हैं.

इसके अलावा कैटरीना की झोली में फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' भी है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी. वहीं, कैटरीना कैफ फिल्म 'फोन भूत' में भी दिखेंगी, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है.

ये भी पढे़ं : दिशा परमार ने पति राहुल वैद्य को किया खास अंदाज में बर्थडे विश, शेयर की हनीमून की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.