ETV Bharat / sitara

कैटरीना-विक्की वेडिंग : वेन्यू पर तैनात ड्रोन डिटेक्टर, गेस्ट एंट्री के लिए सीक्रेट कोड

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 6:36 AM IST

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की हर तरह से तैयारी जारी है. शादी में आने वाले गेस्ट के लिए एसओपी भी जारी कर दी गई है और साथ ही वेडिंग वेन्यू की ड्रोन डिटेक्टर से निगरानी की जाएगी.

Katrina kaif Vicky kaushal
कैटरीना कैफ विक्की कौशल

हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तारीख नजदीक आती जा रही है. फिल्मफेयर के मुताबिक, कपल 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में परिणय सूत्र में बंधने जा रहा है. इस बाबत कपल की शादी पूरी तरह से निजी रखने के लिए वेन्यू पर ड्रोन डिटेक्टर तैनात कर गेस्ट के लिए नो फोटो क्लॉज के लिए एसओपी जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि कैटरीना और विक्की कौशल की ओर से अभी शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

वेन्यू की तस्वीरें या लोकेशन की फोटो पर प्रतिबंध

जारी की गई एसओपी के अनुसार, कैटरीना-विक्की की शादी के गेस्ट वेन्यू से खुद की या लोकेशन की तस्वीरें लेने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, मीडिया और पैपाराजी की कोई एंट्री नहीं होगी. वेडिंग प्लानर्स की अनुमति के बाद ही गेस्ट तस्वीरें शेयर कर सकेंगे. शादी की रील और वीडियो बनाने पर भी पाबंदी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिसोर्ट के आसपास दिखे किसी भी ड्रोन को नष्ट करने के निर्देश दिए गये हैं.

ड्रोन शूटरों की हारयिंग

मीडिया की मानें तो सिक्योरिटी कंपनी को ड्रोन के जरिए शादी की तस्वीरें और वीडियो लेने पर आशंका है. इसे देखते हुए ड्रोन डिटेक्टर की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही ड्रोन शूटरों को भी तैनात किया जाएगा. गौरतलब है कि शादी के वीआईपी गेस्ट के लिए एमएच कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें, एक सीक्रेट कोड के जरिए ही गेस्ट शादी में एंट्री कर सकेंगे.

शादी के लिए जारी कई गई एसओपी

1. कोई फोटोग्राफी नहीं.

2. शादी में उपस्थिति का खुलासा नहीं.

3. सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकते तस्वीरें.

4. सोशल मीडिया पर कोई शेयरिंग लोकेशन नहीं देंगे.

5. वेडिंग लोकेशन पर कोई रील या वीडियो नहीं बनाया जा सकता.

6. सभी तस्वीरें वेडिंग प्लानर्स की मंजूरी के बाद ही प्रकाशित की जाएंगी.

7. जब तक आप वेडिंग लोकेशन से बाहर नहीं निकल जाते तब तक बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ-विक्की कौशल रॉयल वेडिंग : मेहमानों के लिए जारी हुई SOP, देखें

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की में कौन हैं कमाई में टॉप, जानें दोनों की एक फिल्म की फीस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.