ETV Bharat / sitara

हनीमून पर नहीं जा सकेंगे कैटरीना-विक्की, सामने आई ये वजह

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:16 AM IST

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के तुरंत बाद हनीमून पर नहीं जा सकेंगे. बता दें, बुधवार को हल्दी और मेहंदी की रस्में होने जा रही हैं, वहीं 9 दिसंबर को कपल परिणय सूत्र में बंध जाएगा.

Katrina kaif and Vicky kaushal
कैटरीना-विक्की हनीमून

हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल गुरुवार को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं और अब बस रस्में पूरी की जा रही हैं. बुधवार को कैटरीना की मेहंदी-हल्दी की रस्म होगी. मंगलवार को विक्की कौशल ने लेडिज संगीत किया था. इस बीच खबर है कि शादी के बाद कैटरीना-विक्की हनीमून के लिए नहीं जा सकेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शादी के बाद कैटरीना और विक्की हनीमून के लिए नहीं जा सकेंगे, क्योंकि शादी के बाद कपल अपने-अपने फिल्मों में बिजी होने जा रहे हैं.

बता दें, दोनों ने पहले ही शादी के लिए कुछ दिनों की छुट्टी ली हैं, जिसके बाद दोनों ही काम पर लौट जाएंगे. बता दें, कैटरीना कैफ श्रीराम के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में विजय सेतुपति के साथ काम करेंगी और वहीं विक्की कौशल दिनेश विजान के प्रोजेक्ट में जुट जाएंगे.

ऐसे में दोनों के लिए शादी के तुरंत बाद हनीमून पर जाना मुश्किल लग रहा है. पिंकविला की खबर के मुताबिक, कैटरीना और विक्की की वेडिंग संगीत चर्चा में आने वाला है, क्योंकि कैटरीना और विक्की फिल्म 'सिंह इज किंग' के रोमांटिक सॉन्ग 'तेरी ओर' पर शानदार परफॉर्म करने जा रहे हैं. संगीत दूल्हा और दुल्हन पक्ष दो टीमों में बंटा होगा. बता दें, इसके लिए कैटरीना और विक्की रिहर्सल भी कर रहे हैं.

वहीं, लेडिज संगीत में पंजाबी सिंगर गुरदास मान भी गाते नजर आएंगे. मंगलवार को विक्की की मां ने लेडिज संगीत किया था, जो पूरी तरह से पंजाबी कल्चर वाला था. इसमें ढोल्की पर महिलाएं पुराने पंजाबी सॉन्ग पर थिरकीं. विक्की कौशल की मां ने कैटरीना और उनके परिवार को पूरे पंजाबी कल्चर से रूबरू कराया.

बता दें, कैटरीना विक्की की शादी में नए मेहमानों की लिस्ट नेहा धूपिया, अंगद बेदी, शरवरी वाघ और राधिका मदान शामिल हैं. बता दें, बुधवार को आज मेहंदी की रस्में होंगी.

ये भी पढे़ं : Vickat Wedding : कैटरीना-विक्की शादी में देंगे शानदार डांस परफॉर्मेंस, कर रहे तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.