ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जताई चिंता, कहा- यहां शूटिंग करना मुश्किल

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 9:07 AM IST

Priyanka Delhi air pollution

प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड हस्तियां भी जलवायु परिवर्तन से समान रूप से प्रभावित हैं. अभिनेत्री इन दिनों दिल्ली में अपनी अगली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग कर रही हैं, उन्होंने बताया कि इतनी अशुद्ध हवा में शूटिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल है.

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं. दिल्ली में जलवायु परिवर्तन और एयर पॉल्यूशन की समस्या से सभी प्रभावित हैं. अब अभिनेत्री ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस पर चिंता जताई है.

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और आंखों पर चश्मा पहना है.

इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'द व्हाइट टाइगर' के शूट के दिन. इस शहर में फिलहाल शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इन हालातों में यहां रह कैसे रहे हैं. शुक्र है कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क जैसी सुविधा है. गरीबों और बेघरों के लिए दुआ करें. सभी लोग अपना ध्यान रखें.'

बता दें कि पिछले साल भी प्रियंका जब अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग के लिए दिल्ली आई थीं. उस समय उनके को-एक्टर फरहान अख्तर ने प्रदूषण के बारे में बात करते हुए दोनों की मास्क पहने हुए एक फोटो पोस्ट की थी.गौरतलब है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट देखी जा रही है, जिसमें कई क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दिखाया गया है. पिछले कुछ हफ्तों से बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी और इसके आस-पास के क्षेत्र स्मॉग की मोटी चादर में ढक गए हैं.

read more: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का कॉन्सर्ट किस हुआ वायरल

स्थिति ऐसी है कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर EPCA द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल भी जारी किया गया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो, 'मैरी कॉम' अभिनेत्री डिज्नी के आगामी फीचर 'फ्रोजन 2' में एल्सा के रूप में सुनाई देने वाली हैं. फिल्म में उनकी कजिन परिणीति भी हैं, जो एल्सा की छोटी बहन, एना के किरदार को आवाज देंगी. 'फ्रोजन 2' 22 नवंबर को रिलीज़ होगी.

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं. दिल्ली में जलवायु परिवर्तन और एयर पॉल्यूशन की समस्या से सभी प्रभावित हैं. अब अभिनेत्री ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस पर चिंता जताई है.

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और आंखों पर चश्मा पहना है.

इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'द व्हाइट टाइगर' के शूट के दिन. इस शहर में फिलहाल शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इन हालातों में यहां रह कैसे रहे हैं. शुक्र है कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क जैसी सुविधा है. गरीबों और बेघरों के लिए दुआ करें. सभी लोग अपना ध्यान रखें.'

बता दें कि पिछले साल भी प्रियंका जब अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग के लिए दिल्ली आई थीं. उस समय उनके को-एक्टर फरहान अख्तर ने प्रदूषण के बारे में बात करते हुए दोनों की मास्क पहने हुए एक फोटो पोस्ट की थी.

गौरतलब है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट देखी जा रही है, जिसमें कई क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दिखाया गया है. पिछले कुछ हफ्तों से बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी और इसके आस-पास के क्षेत्र स्मॉग की मोटी चादर में ढक गए हैं.

स्थिति ऐसी है कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर EPCA द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल भी जारी किया गया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो, 'मैरी कॉम' अभिनेत्री डिज्नी के आगामी फीचर 'फ्रोजन 2' में एल्सा के रूप में सुनाई देने वाली हैं. फिल्म में उनकी कजिन परिणीति भी हैं, जो एल्सा की छोटी बहन, एना के किरदार को आवाज देंगी. 'फ्रोजन 2' 22 नवंबर को रिलीज़ होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.