ETV Bharat / sitara

भारतीय फिल्म 'ट्राइस्ट विद डेस्टिनी' ने ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हासिल की जीत

author img

By

Published : May 1, 2020, 10:56 PM IST

समकालीन भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित इंडो-फ्रेंच प्रोडक्शन के सहयोग से बनी यह फिल्म भिन्न पृष्ठभूमि से आए तीन-तीन वर्गीकृत किरदारों की कहानी बयां करती है, जो अपनी किस्मत पर अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्षरत हैं.

Tryst With Destiny Tribeca fest
Tryst With Destiny Tribeca fest

लॉस एंजेलिस: भारतीय फिल्म 'ट्राइस्ट विद डेस्टिनी' को ट्रिबेका फिल्म महोत्सव के हालिया संस्करण में सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला है.

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो ने ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल की नींव रखी है. इस साल कोविड-19 महामारी के चलते इसने अपने विजेताओं की घोषणा सोशल मीडिया पर की.

निर्देशक प्रशांत नायर ने अपनी उत्तेजना को साझा करते हुए कहा, "बहरहाल हम महामारी के कारण ट्रिबेका के दर्शकों के समक्ष फिल्म को प्रस्तुत नहीं कर सके, लेकिन इस पुरस्कार से मैं वाकई में बेहद रोमांचित हूं और हमारी फिल्म को लेकर बेहतरीन ज्यूरी द्वारा कहे गए शब्दों के चलते उनका आभारी हूं."

Tryst With Destiny Tribeca fest
PC-Instagram

समकालीन भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित इंडो-फ्रेंच प्रोडक्शन के सहयोग से बनी यह फिल्म भिन्न पृष्ठभूमि से आए तीन-तीन वर्गीकृत किरदारों की कहानी बयां करती है, जो अपनी किस्मत पर अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्षरत हैं.

Tryst With Destiny Tribeca fest
PC-Instagram
Tryst With Destiny Tribeca fest
PC-Instagram

संयुक्त रूप से दृश्यम फिल्म्स और फ्रेंच स्टूडियो बैकअप मीडिया द्वारा निर्मित, 'ट्राइस्ट विद डेस्टिनी' एकमात्र भारतीय फिल्म है जो इस फिल्म समारोह में शानदार लाइनअप का हिस्सा थी. फिल्म के इस साल की गर्मियों में रिलीज़ होने की संभावना है. ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी द्वारा फिल्म को काफी सराहना मिली.

फिल्म में विनीत कुमार, पलोमी घोष, जयदीप अहलावत, कानी कुसरुति, आशीष विद्यार्थी और सुहासिनी मणिरत्नम जैसे कलाकार हैं.

Tryst With Destiny Tribeca fest
PC-Instagram
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.