ETV Bharat / sitara

कोविड-19 की वजह से IIFA अवार्ड 2022 पोस्टपोन, जानें अब कब होगा आयोजन

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 12:53 PM IST

आईफा का 22वां संस्करण इस साल मार्च में होने वाला था, जिसे पोस्टपोन कर दिया है. जानें अब कब होगा आईफा अवार्ड 2022 का आयोजन

IIFA
आईफा

हैदराबाद : अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) यानी आईफा अवार्ड 2022 का आयोजन कोविड-19 की वजह से पोस्टपोन कर दिया है. आईफा का 22वां संस्करण इस साल मार्च में होने वाला था. कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए फंक्शन को दो महीने आगे बढ़ा दिया है. अब यह अवॉर्ड शो इस साल मई में आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि सिनेप्रमियों को आईफा अवार्ड शो का बेसब्री से इंतजार रहता है.

अब कब होगा आईफा अवॉर्ड शो ?

बता दें, अब आईफा का 22 वां संस्करण 20 और 21 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा. ये समारोह अबू धाबी में होगा. इस संदर्भ में आईफा ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, इस कारण बदलते हालातों के साथ-साथ फैंस और आम लोगों की हेल्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजन डेट को आगे बढ़ाया गया है.

आईफा ने अपने बयान में कहा, 'हम आईफा में लोगों और आईफा फैंस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो आईफा में भाग लेने और अनुभव करने के लिए दुनिया के कोने-कोने से आते हैं, आपको हुई असुविधा के लिए हमें ईमानदारी से खेद है, और आशा करते हैं कि सभी इस पेचीदा स्थिति की संवेदनशीलता को समझे'.

बता दें, आईफा अवॉर्ड शो एक पॉपुलर अवॉर्ड शो है. इसका आयोजन हर साल होता है. इससे पहले ऑस्कर अवार्ड शो 2022 को लेकर कहा गया था कि वहां दर्शक बिना किसी कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के एंट्री कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं : Oscar 2022 सेरेमनी में कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बिना भी होगी दर्शकों की एंट्री

Last Updated :Feb 11, 2022, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.