ETV Bharat / sitara

Fighter New Release Date: 'पठान' से नहीं टकराएगी ऋतिक रोशन की 'फाइटर', अब इस दिन होगी रिलीज

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 9:37 AM IST

फिल्म फाइट की नई रिलीज डेट के साथ एक टीजर भी शेयर किया गया है. इस फिल्म में नए एक्टर के नाम का भी खुलासा हुआ है. बता दें, फिल्म फाइटर में दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी होंगे.

Fighter New Release Date
ऋतिक रोशन

हैदराबाद : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' बनकर तैयार हो गयी है. फिल्म 26 जनवरी को 2023 को रिलीज होनी थी. लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर अगले साल 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. इसका कारण है कि 25 जनवरी 2023 को शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' रिलीज हो रही है. सिद्धार्थ आनंद 'पठान' और 'फाइटर' दोनों ही फिल्म के डायरेक्टर हैं. ऋतिक के साथ ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ के बाद तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं.

फिल्म फाइट की नई रिलीज डेट के साथ एक टीजर भी शेयर किया गया है. इस फिल्म में नए एक्टर के नाम का भी खुलासा हुआ है. बता दें, फिल्म फाइटर में दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी होंगे.

टीजर शानदार म्यूजिक और फिल्म के नाम से शुरू होता है. इसमें गन फायर की धमाकेदार आवाजें भी आती है. फिर इसकी कास्ट ऋतिक, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का नाम लॉन्च किया जाता है.

कैसी है फिल्म 'फाइटर'

बता दें, ऋतिक-दीपिका स्टारर फिल्म 'फाइटर' हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बनने जा रही हैं, जिसमें एरियल एक्शन देखने को मिलेंगे. फिल्म की स्टोरी एक मिशन पर आधारित होगी, ठीक उसी तरह जिस तरह हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल की थीम है.

ऋतिक संग काम करने पर बोलीं दीपिका

ऋतिक के साथ पहली बार काम करने पर दीपिका पादुकोण खुशी जाहिर की है. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा है 'मैं हमेशा उनके (ऋतिक) साथ काम करना चाहती थी, मुझे ऐसा लगता है, आप जानते हैं कि कभी-कभी यह किसी के साथ काम करने के बारे में नहीं होता है. मुझे बस ऐसा लगता है कि बहुत सी चीजें हैं, इसकी सही स्क्रिप्ट होनी चाहिए, इसके सही निर्देशक होना चाहिए. बहुत सी चीजें हैं जो तय करती हैं. मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक साथ आने का सही समय है'.

सिद्धार्थ आनंद ‘पठान’ की शूटिंग में बिजी

Fighter New Release Date
'पठान'

पठान के डायरेक्टर हैं सिद्धार्थ

बता दें, सिद्धार्थ आनंद इन दिनों शाहरुख खान स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग के लिए स्पेन में हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में नजर आएंगे. यह पहली बार होगा जब सिनेमाई पर्दे पर शाहरुख और जॉन को एक साथ देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं : पंजाब चुनाव में हार से ट्रोल हुए सिद्धू, ट्रोल्स बोले- कपिल शर्मा के शो में जाओ अब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.