ETV Bharat / sitara

कंगना ने 'चली चली' गाने के लिए ऐसे की तैयारी

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 12:31 PM IST

कंगना रनौत स्टारर 'थलाइवी' का पहला गाना 'चली चली' रिलीज हो चुका है. अभिनेत्री ने इस गाने के लिए रिहर्सल लगभग एक महीने तक किया. कंगना फिल्म में दिवंगत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं.

Here's how Kangana Ranaut prepared for song Chali Chali in Thalaivi
कंगना ने 'चली चली' गाने के लिए ऐसे की तैयैरी

हैदराबाद : कंगना रनौत की आगामी फिल्म थलाइवी का पहला गाना 'चली चली' रिलीज हो चुका है. अभिनेत्री ने इस गाने के लिए रिहर्सल लगभग एक महीने तक किया.

कंगना फिल्म में दिवंगत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं और निर्देशक एएल विजय का कहना है कि रिहर्सल में ज्यादा समय देने की वजह से शूट एक दम परफेक्ट रहा.

पढ़ें : कंगना रनौत स्टारर 'थलाइवी' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

निर्देशक ने कहा, 'स्क्रीन पर जयललिता जी का व्यक्तित्व काफी आकर्षक था और 'थलाइवी' में इसे फिर से जीवंत करना एक बड़ी जिम्मेदारी थी. हालांकि चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना की मजबूत स्क्रीन उपस्थिति को देखते हुए, उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की और रिहर्सल किया. उन्होंने गाने के लिए लगभग एक महीने तक रिहर्सल किया जिसके बाद गाने को शूट करना बहुत आसान था.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें : कंगना ने साझा की स्मूदी की तस्वीर, हो गईं ट्रोल

एएल विजय ने कहा 'चली चली' गाना राजनीति में आने से पहले जयललिता के सिनेमाई सफर की शुरुआत को दर्शित करता है. निर्देशक का कहना है कि गाना परफेक्ट हो यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत शोध किया गया था.'

उन्होंने आगे कहा, 'जयललिता जी तमिल सिनेमा की सुपरस्टार थीं, जिन्हे अभी भी प्यार और सम्मान दिया जाता है. हमने जयललिता जी की फिल्मों के रंग-रूप को समझने के लिए गहन शोध किया ताकि पर्दे पर फिर उन्हें जीवंत कर सकें.'

फिल्म 23 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Last Updated : Apr 3, 2021, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.