ETV Bharat / sitara

कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार के निधन पर CM ने जताया दुख, सिनेमा से लेकर खेल जगत में शोक

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:46 PM IST

मशहूर कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने शोक जताया है. राजनीति, सिनेमा और खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने भी एक्टर के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है.

पुनीत राजुकमार
पुनीत राजुकमार

हैदराबाद : कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजुकमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 46 साल के थे. पुनीत फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे. यहां तक कि राजनीति में भी उनकी अच्छी पैठ थी. कर्नाटक ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुनीत राजकुमार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सिनेमा से लेकर राजनीति और खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने पुनीत के निधन पर शोक जताया है.

  • Shocked and deeply saddened as Karnataka's most loved superstar #PuneetRajkumar is no longer with us.
    A huge personal loss and one that's difficult to come to terms with.
    Praying the almighty gives the Rajkumar family and fans the strength to bear this loss.#OmShanti pic.twitter.com/QpF63vKvIO

    — Basavaraj S Bommai (@BSBommai) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर लिखा, 'कर्नाटक के सबसे चहेते सुपरस्टार हम हमारे बीच नहीं रहे हैं यह बेदह दुखद और चौंकाने वाली खबर है, एक बहुत बड़ा व्यक्तिगत नुकसान और जिसकी भरपाई करना मुश्किल है. ईश्वर से प्रार्थना, राजकुमार के परिवार और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति दे.'

सिनेमा जगत में शोक की लहर

  • Shocking ,devastating & heartbreaking! #PuneethRajkumar gone too soon. 💔
    Rest in Peace! My deepest sympathies and tearful condolences to the family. A huge loss to the Kannada / Indian film fraternity as a whole.Strength to all to cope with this tragic loss!

    — Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉलीवुड स्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने पुनीत के निधन पर शोक व्यक्त कर लिखा, 'स्तब्ध करने देने वाला और हृदय विदारक, पुनीत राजकुमार बहुत जल्द चले गए. आत्मा को शांति मिले, परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति.'

गम में डूबा खेल जगत

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने पुनीत के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, 'पुनीत राजकुमार नहीं रहे यह जानकर स्तब्ध हूं, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना, वाहेगुरु.'

  • Extremely sad to know of the passing away of our dear #PuneethRajkumar . My heartfelt condolences to his family, friends and fans. I request his fans to maintain calm and pray for his Sadgati in this excruciating time for the family. Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/T3WsUnBS7n

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, 'हमारे प्रिय पुनीत राजकुमार के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ, परिवार, फैंस और दोस्तों के प्रति संवेनाएं, मैं उनके प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और परिवार के लिए इस कष्टदायी समय में उनकी सद्गति के लिए प्रार्थना करें, ओम शांति.'

  • Shocked and deeply saddened on the passing of #PuneethRajkumar the film industry has lost a gem. One of the finest human being I’ve met. So vibrant and humble.Gone too soon. Condolences to his family, friends and innumerable fans. 🙏🏽

    — Anil Kumble (@anilkumble1074) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने ट्वीट कर लिखा, 'पुनीत राजकुमार के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं, फिल्म इंडस्ट्री ने एक सितारा खो दिया, मैं जिन बेहतरीन इंसानों से मिला हूं उनमें से एक थे वो, जीवंत और विनम्र, बहुत जल्दी चले गये, उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.