ETV Bharat / sitara

बंटी और बबली-2: छोटे शहर के कलाकार की भूमिका को लेकर रोमांचित हैं सैफ अली खान

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 9:44 PM IST

saif ali
saif ali

अभिनेता सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की आगामी फिल्म बंटी और बबली-2 शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. सैफ अली खान ने इस फिल्म में छोटे शहर के व्यक्ति का किरदार निभाया है.

नई दिल्ली: अभिनेता सैफ अली खान को उनकी आगामी फिल्म बंटी और बबली 2 में काम करने के लिए जिस चीज ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया वह राकेश त्रिवेदी उर्फ बंटी का किरदार निभाना. जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखता है.

अपनी हिट फिल्में जैसे कि दिल चाहता है, हम तुम, कल हो न हो की तरह अकसर बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के किरदार निभाने वाले अभिनेता ने कहा कि यह प्रवृत्ति अब काफी हद तक बदल गयी है और आजकल फिल्मों में किरदार आम घरों से आते हैं. 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि मैं छोटे शहर के एक व्यक्ति का किरदार निभाने को लेकर रोमांचित था. क्योंकि पिछले कुछ वक्त में जो किरदार मैंने ज्यादातर निभाए, वे बहुत शहरी, एनआरआई और अमीर लोगों के थे. अब नजरिया बदल रहा है. अब न्यूयॉर्क के बजाय फुरसतगंज में एक छोटे से शहर के शख्स का किरदार निभाना ज्यादा मजेदार है.

उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि मैं खुश हूं कि मुझे ऐसा करने का मौका मिल रहा है क्योंकि यह प्रासंगिक है. खान ने कहा कि यह देखना बहुत सुखद है कि भारतीय सिनेमा मेड इन इंडिया हो गया है. जो एक आंदोलन की तरह है. बातचीत के दौरान सैफ ने कहा कि त्वचा के उत्पादों से लेकर लग्जरी रिटेल तक सबकुछ का भारत में कारोबार हो रहा है. अब आपको विदेश में खरीददारी करने की जरूरत नहीं है. इसी तरह अगर आपको कोई कहानी बतानी है तो उसके लिए विदेश में शूटिंग करने की आवश्यकता नहीं है.

नई दिल्ली में जन्मे अभिनेता सैफ ने भारतीय संस्कृति पर ध्यान देने के लिए ने फिल्म निर्माताओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजनीति में जाए बिना इन चीजों के बारे में जागरूक करना महत्वपूर्ण है.

बंटी और बबली-2 में सैफ ने बंटी का और रानी मुखर्जी ने बबली का किरदार निभाया है. इससे पहले ये दोनों कलाकार हम तुम, ता रा रम पम और थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक जैसी फिल्मों में भी एक साथ काम कर चुके हैं.

ये पढ़ें: करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

उन्होंने कहा कि रानी मुखर्जी के साथ फिर से काम करना भी काफी शानदार है. क्योंकि उन्होंने अपनी असली उम्र के आसपास के लोगों का किरदार निभाया है. सैफ ने फिल्म हम तुम का सीक्वल करने की भी इच्छा जताई.

खान ने हाल ही में महाकाव्य रामायण पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग खत्म की है और वह अब 2017 में बनी तमिल थ्रिलर विक्रम वेध के हिंदी संस्करण में दिखाई देंगे. वरुण वी शर्मा के निर्देशन वाली बंटी और बबली-2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बंटी और बबली-2 फिल्म की कहानी ऐसे इंसान पर आधारित है जो अपनी साहसी और शानदार जिंदगी में आए संकट से जूझ रहा है. लेकिन वह अपनी पत्नी के प्रति बहुत वफादार है. जो अकसर उसे चिढ़ाती रहती है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.