ETV Bharat / sitara

कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई इन पांच बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 7:13 PM IST

बॉलीवुड (Bollywood) में फिल्मों की खूबसूरत लोकेशन के लिए कश्मीर (Kashmir) खास रहा है. समय-समय पर कई बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) को कश्मीर की कहानियों से जोड़कर उन्हें घाटी की खास जगहों पर फिल्माया गया है. आइए जानते हैं इन बॉलीवुड पांच फिल्मों के बारे में जिनकी शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई.

बॉलीवुड
बॉलीवुड

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को लेकर कश्मीरी नेताओं (Kashmiri Leaders) संग अहम बैठक हुई.

अनुच्छेद 370 (Article) को हटाए जाने के करीब दो साल के बाद केंद्र सरकार ने राज्य के नेताओं से चर्चा की. कश्मीर (Kashmir) एक ऐतिहासिक मुद्दा है, जिस पर भारत-पाक के बीच विवाद (Indo-Pak Kashmir Issue) चलता रहता है. इसे लेकर बॉलीवुड में भी कई फिल्में तैयार की गई हैं. लेख में बात करेंगे उन पांच बॉलीवुड फिल्मों की, जिनकी शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई.

ये भी पढे़ं : तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' ने जीता 'द वर्ल्ड्स मोस्ट रिपोर्टेड ट्रेलर' का अवार्ड

बजरंगी भाईजान (2015)

बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानि सलमान खान (Salman Khan) की हिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) की शूटिंग के कुछ सीन सोनमर्ग और जोजी ला (कश्मीर की वादियों) में शूट हुए थे. हालांकि, यह फिल्म भारत-पाक के रिश्ते से होते हुए गुजरी थी, जो दर्शकों को खूब पंसद आई थी. फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था.

हैदर (2014)

शेक्सपियर के उपन्यास ‘हैमलेट’ (Shakespeares's Hamlet) पर आधारित शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म 'हैदर' (Haider) हिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म की शूटिंग नसीम बाग, डल झील, निशात बाग, अनंतनाग और पहलगाम समेत कश्मीर की कई खूबसूरत जगहों पर हुई थी.

ये जवानी है दिवानी (2013)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) स्टारर फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) की शूटिंग कश्मीर के गुलमर्ग में हुई है, हालांकि फिल्म की कहानी के अनुसार सभी किरदार मनाली ट्रिप पर जाने की बात करते हैं. दर्शकों को बता दें कि, फिल्म में ट्रिप वाली लोकेशन मनाली नहीं बल्कि गुलमर्ग है.

जब तक है जान (2012)

यश चोपड़ा (Yash Chopra) निर्देशित फिल्म 'जब तक है जान' (Jab Tak Hai Jaan) की शूटिंग के कुछ हिस्से कश्मीर में शूट किए गए थे. फिल्म के कुछ सीन श्रीनगर, पहलगाम और गुलमर्ग में फिल्माए गए थे. फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मुख्य भूमिका में थे. बता दें, यश चोपड़ा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी-कभी' भी कश्मीर में शूट की थी.

ये भी पढे़ं : सोनू सूद ने खोली अपनी सुपरमार्केट, साइकिल पर बेचने निकले अंडे-ब्रेड

मिशन कश्मीर (2000)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), प्रीति जिंटा (Preity Zinta), संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) स्टारर फिल्म 'मिशन कश्मीर' (Mission Kashmir) 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के कई सीन घाटी की डल झील के आसपास के इलाकों में फिल्माए गए थे. ऋतिक ने फिल्म में एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था, जिसके पिता की मौत पुलिस के हाथों हो जाती है और वह बदला लेने के लिए आंतकी संगठनों से जुड़ जाता है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.