मेंटल हेल्थ डे : शाहरुख-दीपिका समेत डिप्रेशन का शिकार हो चुके ये 8 स्टार्स, इन 2 ने की थी सुसाइड

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 8:16 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 12:05 PM IST

Mental Health Day

World Mental Health Day 2021 : 10 अक्टूबर को विश्वभर में 'विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस' मनाया जा रहा है. इस दिन मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने का सराहनीय काम किया जाता है. विश्व स्वास्थ्य मानसिक दिवस 2021 के मौके पर बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जो अपने जीवन में किसी ना किसी वजह से भारी तनाव का शिकार हुए थे.

हैदराबाद : World Mental Health Day 2021 : 10 अक्टूबर को विश्वभर में 'विश्व स्वास्थ्य मानसिक दिवस' मनाया जा रहा है. इस दिन मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने का सराहनीय काम किया जाता है. इस दिन कई कार्यक्रमों के तहत लोगों को तनाव से पार पाने के लिए कई कारगार तरीकों से अवगत कराया जाता है. विश्व स्वास्थ्य मानसिक दिवस 2021 के मौके पर बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जो अपने जीवन में किसी ना किसी वजह से भारी तनाव का शिकार हुए थे.

शाहरुख खान

शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पास किसी भी चीज की कमी नहीं है. बावजूद इसके शाहरुख भी डिप्रेशन का शिकार हो गये थे. शाहरुख खान के कंधे पर गहरी चोट आई थी, जिसकी वजह से वह अपने करियर को लेकर चिंतित हो गये थे, लेकिन शाहरुख ने जल्द ही खुद को इस समस्या से बाहर निकाल लिया था.

करण जौहर

करण जौहर
करण जौहर

एक इंटरव्यू में मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने डिप्रेशन पर खुलकर बताया था. करण ने बताया था, 'मैं एक मीटिंग में था और मुझे महसूस हुआ कि मुझे दिल का दौरा पड़ने वाला है, मैं तुरंत डॉक्टर के पास गया, तब मुझे पता चला कि मैं तनावग्रस्त हूं, मेरी जिंदगी में कुछ नहीं बचा था, पिता के निधन के बाद अकेला पड़ गया था, अकेले होने पर आसपास की चीजें परेशान करने लगती हैं.'

मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला क्लिनिकल डिप्रेशन और कैंसर जैसी बीमारियों का सामना कर चुकी हैं. इसका कारण उनकी शादी का सफल नहीं होना था. मनीषा ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर इसकी जानकार दी थी. आज मनीषा डिप्रेशन से उबकर खुलकर जिंदगी जीती हैं.

जिया खान

जिया खान
जिया खान

फिल्म 'गजनी' और 'निशब्द' में नजर आईं दिवंगत अभिनेत्री जिया खान निजी जिंदगी को लेकर डिप्रेशन का शिकार हुई थीं. इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी. जिया खान एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली संग चर्चा में थीं.

सिल्क स्मिता

सिल्क स्मिता
सिल्क स्मिता

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर आइटम गर्ल सिल्क स्मिता ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बना ली थी. लेकिन जब उनका स्टारडम और करियर गिरने लगा तो वह अकेलेपन का शिकार हो गईं और डिप्रेशन में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. बता दें, विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'डर्टी पिक्टर' सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित है, जिसमें एक्ट्रेस विद्या बालन ने सिल्क का किरदार बखूबी निभाया था.

वरुण धवन

वरुण धवन
वरुण धवन

बॉलीवुड के चुलबुले एक्टर वरुण धवन को देखकर लगता नहीं है कि वह कभी डिप्रेशन का शिकार रहे होंगे. एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने बताया था कि वह फिल्म 'बदलापुर' के बाद डिप्रेशन में आ गये थे, क्योंकि फिल्म 'बदलापुर' की कहानी कुछ ऐसी थी, जो उनके दिमाग पर असर कर गई और वह तनावग्रस्त हो गये. इस समस्या के चलते वरुण ने डॉक्टर की मदद से इससे निजात पाई.

संजय दत्त

संजय दत्त
संजय दत्त

बॉलीवुड के 'संजू बाबा' ने मुंबई बम ब्लास्ट में सजा काटी थी, तो उस वक्त जेल में डिप्रेशन उनपर हावी हो गया था. इस दौरान उन्हें नींद तक नहीं आती थी. संजय दत्त ने जेल में प्राणायाम और योग की मदद से खुद को तनाव से बाहर निकाला.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की 'पद्मावत' दीपिका पादुकोण भारी तनाव (Depression) का शिकार हो चुकी हैं. साल 2015 में दीपिका ने बताया था कि उन्होंने तनाव से कैसे छुटकारा पाया था. दीपिका ने बताया था कि उन्होंने डिप्रेशन से छुटकारा पाने के लिए दवाईयां और मेडिटेशन का सहारा लिया था.

विश्व स्वास्थ्य मानसिक दिवस

बता दें, विश्व स्वास्थ्य मानसिक दिवस 2021 हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने का सराहनीय काम किया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, यह दिन मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करने वाले सभी हितधारकों को अपने काम और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को दुनिया भर में लोगों के लिए आवश्यक प्रयासों के बारे में बात करने का अवसर प्रदान करता है. इस साल की थीम 'मेंटल हेल्थ इन एन अनइकुअल वर्ल्ड' है. इस साल कोरोना वायरस से प्रभावित हुए लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखा गया है.

ये भी पढे़ं : बिग बॉस 15: सलमान नहीं गा सके वायरल सॉन्ग 'मणिके मागे हिथे', देखें वीडियो

Last Updated :Oct 10, 2021, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.