ETV Bharat / sitara

अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' मीम, लोगों ने कहा 'रेसिस्ट'

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:23 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:25 PM IST

अरशद वारसी ने हाल ही में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मजाकिया तौर पर अपनी हिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का मीम सोशल मीडिया पर साझा किया, जो कि इंटरनेट यूजर्स को नागवार गुजरा. अभिनेता को ट्रोल करते हुए लोगों ने उन्हें 'रेसिस्ट' (भेदभाव करने वाला) तक कहा.

ETVbharat
अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया 'मुन्नाभाई एमबीबीएस मीम', लोगों ने कहा 'रेसिस्ट'

मुंबईः कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर अभिनेता अरशद वारसी जो संजय दत्त स्टारर हिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में अपने रोल सर्किट के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, उन्होंने देश में मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए अपनी फिल्म का फनी मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अभिनेता ने जोक करते हुए कोरोना वायरस को रोकने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें मीम पोस्ट किया था.

हालांकि, लगता है उनका जोक अब उन्हीं पर भारी पड़ गया है और लोग इस मुद्दे को लेकर बिलकुल भी मजाक के मूड में नहीं है.

इस मीम पोस्ट के लिए अभिनेता को लोगों ने सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाते हुए 'रेसिस्ट' और संवेदनहीन तक कहा.

ETVbharat
अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया 'मुन्नाभाई एमबीबीएस मीम', लोगों ने कहा 'रेसिस्ट'
साझा किए गए मीम में फिल्म के फेमस सीन के शॉट्स हैं, जब संजय दत्त अस्पताल में प्रैक्टिस करने के लिए सर्किट से लाश मंगवाते हैं और वह चाइनीज दिखने वाले एशियन टूरिस्ट को बेहोश करके ले जाता है.

पढ़ें- शबाना आजमी लौटीं घर, शुभचिंतकों को कहा शुक्रिया

अभिनेता ने पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मेरे दोस्त ने मुझे अभी यह अहम जानकारी भेजी है...'

कुछ लोगों ने मीम को पढ़कर हंसी में उड़ा दिये लेकिन बहुत से लोग इससे आहत हो गए. आज की तारीख में चाइना में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगभग 213 पहुंच चुकी है, इसी आंकड़ें को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता को अच्छे से आड़े हाथों लिया.
ETVbharat
अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया 'मुन्नाभाई एमबीबीएस मीम', लोगों ने कहा 'रेसिस्ट'
एक यूजर ने कमेंट किया, 'रेसिस्ट कमेंट... प्लीज इसे डिलीट कर दीजिए.'
ETVbharat
अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया 'मुन्नाभाई एमबीबीएस मीम', लोगों ने कहा 'रेसिस्ट'
एक और कमेंट में लिखा था, 'इसे अभी डिलीट करो. हम रेसिस्ट नहीं हो सकते और चाइनीज लोगों पर हमले का समर्थन नहीं कर सकते. इस फालतू के मीम की वजह से ज्यादातर उत्तर-पूर्वी भारतीय निशाने पर आ सकते हैं.'
ETVbharat
अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया 'मुन्नाभाई एमबीबीएस मीम', लोगों ने कहा 'रेसिस्ट'
एक यूजर का कहना था, 'यह असल में रेसिस्ट है... हर कोई चाइनीज लोगों को न आने देने के लिए नोटिस लगा रहा था जो कि बहुत ही भद्दा है.'
Intro:Body:

अरशद वारसी ने कोरोना वायरस पर शेयर किया 'मुन्नाभाई एमबीबीएस मीम', लोगों ने कहा 'रेसिस्ट'

मुंबईः कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर अभिनेता अरशद वारसी जो संजय दत्त स्टारर हिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में अपने रोल सर्किट के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं, उन्होंने देश में मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए अपनी फिल्म का फनी मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अभिनेता ने जोक करते हुए कोरोना वायरस को रोकने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें मीम पोस्ट किया था.

हालांकि, लगता है उनका जोक अब उन्हीं पर भारी पड़ गया है और लोग इस मुद्दे को लेकर बिलकुल भी मजाक के मूड में नहीं है.

इस मीम पोस्ट के लिए अभिनेता को लोगों ने सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाते हुए 'रेसिस्ट' और संवेदनहीन तक कहा.

साझा किए गए मीम में फिल्म के फेमस सीन के शॉट्स हैं, जब संजय दत्त अस्पताल में प्रैक्टिस करने के लिए सर्किट से लाश मंगवाते हैं और वह चाइनीज दिखने वाले एशियन टूरिस्ट को बेहोश करके ले जाता है.

अभिनेता ने पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मेरे दोस्त ने मुझे अभी यह अहम जानकारी भेजी है...'

कुछ लोगों ने मीम को पढ़कर हंसी में उड़ा दिये लेकिन बहुत से लोग इससे आहत हो गए. आज की तारीख में चाइना में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगभग 213 पहुंच चुकी है, इसी आंकड़ें को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता को अच्छे से आड़े हाथों लिया.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'रेसिस्ट कमेंट... प्लीज इसे डिलीट कर दीजिए.'

एक और कमेंट में लिखा था, 'इसे अभी डिलीट करो. हम रेसिस्ट नहीं हो सकते और चाइनीज लोगों पर हमले का समर्थन नहीं कर सकते. इस फालतू के मीम की वजह से ज्यादातर उत्तर-पूर्वी भारतीय निशाने पर आ सकते हैं.'

एक यूजर का कहना था, 'यह असल में रेसिस्ट है... हर कोई चाइनीज लोगों को न आने देने के लिए नोटिस लगा रहा था जो कि बहुत ही भद्दा है.'


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.