ETV Bharat / sitara

खुशनसीब हूं, जो अल्लू अर्जुन, अल्लू बॉबी जैसे भाई मिले : अल्लू सिरीश

author img

By

Published : May 25, 2020, 5:03 PM IST

Allu Sirish on brothers day
Allu Sirish on brothers day

अभिनेता अल्लू सिरीश ने अपने भाइयों अर्जुन और बॉबी के साथ बैठे हुए खुद की एक तस्वीर साझा की. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि मैं बेहद खुशनसीब हूं कि मुझे आप दोनों जैसे भाई मिले.

हैदराबाद: दक्षिण अभिनेता अल्लू सिरीश ने अपने स्टार भाइयों अल्लू अर्जुन और अल्लू बॉबी के लिए ब्रदर्स डे के दिन एक पोस्ट समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि वह आभारी हैं कि उनके दोनों भाइयों ने बचपन से ही उनका जीवन आसान बना दिया.

सिरीश ने अर्जुन और बॉबी के साथ बैठे हुए खुद की एक तस्वीर साझा की.

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "हैप्पी ब्रदर्स डे। मैं आभारी हूं कि आप दोनों ने बचपन से ही मेरा जीवन आसान बना दिया. ज्यादा जेबखर्च, कम कायदे कानून और अभिभावकों के साथ मजबूत लॉबी। खुशनसीब हूं कि आप दोनों जैसे भाई मिले."

अभिनेता को आखिरी बार तेलुगू फिल्म 'एबीसीडी: अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देसी' में पर्दे पर देखा गया था. संजीव रेड्डी द्वारा निर्देशित, फिल्म में रुखसार ढिल्लन भी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.