ETV Bharat / sitara

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का स्पेशल गाना शूट करने रूस जाएंगे रणवीर-आलिया

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:13 PM IST

फिल्ममेकर करण जौहर कई साल बाद फिल्म निर्देशन में वापस लौटे हैं. वह आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को लेकर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बना रहे हैं और बहुत जल्द फिल्म का एक स्पेशल गाना शूट करने जा रहे हैं. फिल्म का ये गाना रूस के मास्को में शूट किया जाएगा. करण जौहर फिल्म की स्टारकास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ जल्द ही रूस के लिए रवाना हो सकते हैं. इस गाने को करण खुद डायरेक्ट करेंगे.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

हैदराबाद : फिल्ममेकर करण जौहर कई साल बाद फिल्म निर्देशन में वापस लौटे हैं. वह आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को लेकर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बना रहे हैं और बहुत जल्द फिल्म का एक स्पेशल गाना शूट करने जा रहे हैं. फिल्म का ये गाना रूस के मास्को में शूट किया जाएगा. करण जौहर फिल्म की स्टारकास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ जल्द ही रूस के लिए रवाना हो सकते हैं. इस गाने को करण खुद डायरेक्ट करेंगे.

ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक करण जौहर चार साल बाद फिल्म निर्देशन कर रहे हैं. बता दें, रणवीर और आलिया की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के इस गाने के कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा होंगे. बता दें, रेमो ने आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में भी बतौर कोरियोग्राफर काम किया था.

फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी होंगे. फिल्म में धर्मेंद्र का रोल रोमांटिक बताया जा रहा है. इस साल जुलाई में करण जौहर ने फिल्म का ऐलान किया था.

इन फिल्मों की भी हो रही रूस में शूटिंग

बता दें, इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्में हैं, जो रूस में शूट हो रही हैं. इसमें से एक हैं सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर-3'.

सलमान और कैटरीना ने बीते दिनों ही रूस में फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. वहीं, बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंति-2' के लिए रूस में लोकेशन तय की गई है.

ये भी पढे़ं : पोर्नोग्राफी केस : राज कुंद्रा को मिली जमानत, कल सुबह 10.30 बजे होंगे जेल से रिहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.