ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर के निधन पर अक्षय कुमार समेत इन बॉलीवुड स्टार्स ने जताया शोक

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 12:28 PM IST

सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड स्टार्स की आंखें नम हो गई हैं. वे टूटे हुए दिल लता जी के निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं.

Akshay Kumar
लता मंगेशकर

हैदराबाद : स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. लता जी 92 साल की थीं. लता जी के जाने से पूरा देश रो रहा है. इधर, बॉलीवुड स्टार्स ने नम आखों से लता जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अक्षय कुमार से लेकर अनिल कपूर ने लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

  • Meri Awaaz Hi Pehchaan Hain, Gar Yaad Rahe…and how can one forget such a voice!
    Deeply saddened by the passing away of Lata Mangeshkar ji, my sincere condolences and prayers. Om Shanti 🙏🏻

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अक्षय कुमार ने लता जी के निधन पर ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा, 'मेरी आवाज ही मेरी पहचान है. गर याद रहे.. कोई कैसे इस आवाज को भूल सकता है. लता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है, मेरी प्रार्थनाएं और सांत्वना उनके लिए..ओम शांति.

  • A very sad day and a huge loss for all of us, her fans. Your contribution will live on forever ma’am.
    My condolences to the family and all her fans across the world. Om Shanti 🙏 #LataMangeshkar pic.twitter.com/lEp50LL8CH

    — bhumi pednekar (@bhumipednekar) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लता जी के निधन पर शोक व्यक्त कर लिखा, 'एक बहुत दुखद दिन और हम सभी के लिए एक बहुत दुखद दिन, आपका सहयोग हमेशा देश के लिए बना रहेगा मैम, आपके परिवार और दुनिया भर में मौजूद फैंस को मेरी सहानुभूति, ओम शांति'.

  • Lata Mangeshkarji’s voice will always be India’s voice. Our glorious nightingale of India. Our Bharat Ratna.

    Om Shanti 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/UIzLfDBSit

    — Dia Mirza (@deespeak) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीया मिर्जा ने भी लता जी की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और लिखा, 'लता मंगेशकर की आवाज हमेशा देश की आवाज रहेगी, हमें गौरवान्वित करने वाली स्वर कोकिला, हमारी भारत रत्न, ओम शांति'.

शंकर महादेवन ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर जी हमेशा जीवित रहेंगी। दीदी हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना'.

निम्रत कौर ने लता मंगेशकर की थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'भारत ने आज अपनी आवाज खो दी है, दूसरी लता मंगेशकर कभी नहीं होगी',

  • Heartbroken, but blessed to have known & loved this incredible soul...Lataji holds a place in our hearts that will never be taken by anyone else. That's how profoundly she has impacted our lives with her music.
    May she rest in peace & light up the heavens with her brightness 🙏🏻 pic.twitter.com/HjgIQyE7mo

    — Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनिल कपूर ने लिखा, 'दिल टूट गया, लेकिन इस अविश्वसनीय आत्मा को जानने और प्यार करने के लिए धन्य हूं... लताजी हमारे दिलों में एक ऐसी जगह रखती हैं, जो कभी किसी और के द्वारा नहीं ली जाएगी, इस तरह उन्होंने अपने संगीत से हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है, वह अपनी चमक से आकाश को रोशन करे'.

ये भी पढ़ें : लता ने मात्र 13 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

Last Updated : Feb 6, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.