हैदराबाद : अक्षय कुमार बॉलीवुड के फुल एंटरटेनमेंट एक्टर हैं. साल 3 से 4 फिल्म कर अक्षय अपनी झोली तो भरते ही हैं, साथ ही फैंस के लिए हंसी का पिटारा भी खाली नहीं होने देते हैं. अक्षय कुमार वैरायटी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. अक्षय के पास अभी आठ फिल्मों की लाइन में लगी हुई है और ऐसे में उनकी नौवीं फिल्म 'राउडी राठौर-2' का भी एलान हो चुका है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी.
अक्षय कुमार ने नए साल से पहले अपने फैंस को 'राउडी राठौर-2' का तोहफा पेश किया है. बता दें, बीते साल ही फिल्म की सह-निर्माता शबीना खान ने फिल्म के सीक्वल की पुष्टि की थी. फिल्म की शूटिंग साल 2020 में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से काम रुक गया था. फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म की कहानी पर काम करने की पुष्टि है.
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बाहुबली' जैसी विराट फिल्म के लेखक और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक एस एस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र फिल्म स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत जल्दी पूरी होने वाली है.
बता दें, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'राउडी राठौर' तेलुगु फिल्म 'विक्रमार्कुडु' की हिंदी रीमेक थी, जिसे प्रसाद ने लिखा था. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का सीक्वल केवल हिंदी में ही बनेगा. गौरतलब है कि हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल का एलान हुआ था. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' सीक्वल की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है, जिसे केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखा है.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में 'OMG-2' 'राम सेतु', 'अतरंगी रे', 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'रक्षाबंधन', 'सिंड्रेला' और 'गोरखा' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे. अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आए थे.
ये भी पढे़ं : सिर पर जटा, गले में माला, नीली धोती में अक्षय कुमार का 'महादेव' लुक वायरल, देखें वीडियो