ETV Bharat / sitara

अजित करेंगे गलत खबर छापने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 7, 2020, 6:00 PM IST

अभिनेता अजीत कुमार की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया गया कि वह गलत खबर छापने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. दरअसल बीते दिन इंटरनेट पर एक नोट वायरल हुआ जिसपर अजीत के साइन थे और उसमें दावा किया गया कि वह सोशल मीडिया पर वापसी कर रहे हैं.

ETVbharat
अजित करेंगे गलत खबर छापने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

चेन्नईः अभिनेता अजित कुमार उन अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने उनके जाली साइन किए और उनको लेकर गलत खबर छापी.

6 मार्च को अजित के साइन वाला एक पत्र इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ, जिसमें इस बात की घोषणा की गई थी कि तमिल सुपरस्टार सोशल मीडिया से दोबारा जुड़ेंगे और अब पता चला है कि वह पत्र फर्जी था. इस खबर ने अजित और उनके कानूनी सलाहकार आनंद एंड आनंद को परेशान कर दिया.

अभिनेता की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है, 'हमारे मुवक्किल द्वारा पहले एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया जा चुका है और कई और बार भी इस बात का उल्लेख किया गया है कि उनका सोशल मीडिया पर कोई अकांउट नहीं है, सोशल मीडिया की किसी भी शाखा में उनका कोई आधिकारिक फैन पेज नहीं है या वह किसी का समर्थन भी नहीं करते हैं.'

पढ़ें- फिल्म '83' : रणवीर ने साझा की नई झलक, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थामे हुए हैं अभिनेता

स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है, 'हमारे मुवक्किल यह कहना चाहेंगे कि गलत सूचना जारी करने वाले और उनका जाली हस्ताक्षर करने वाले अपराधी के खिलाफ आवश्यक व उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

फैंस के बीच 'थाला' के नाम से मशहूर अजित कुमार अकसर लोगों की निगाहों से दूर रहना पसंद करते हैं, यहां तक कि वह फिल्मों से जुड़े समारोहों में भी भाग नहीं लेते हैं.

साल 2019 में आई उनकी फिल्म 'विश्वासम' और 'नरकोंडा पारवाई' ब्लॉकबस्टर रही. वह फिलहाल एच. विनोथ की फिल्म 'वलीमई' पर काम कर रहे हैं, जिसके निर्माता बोनी कपूर हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.