ETV Bharat / sitara

फुटबॉल के बाद सनी लियोनी ने खेला क्रिकेट, वायरल हो रहा है वीडियो

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 12:06 PM IST

सनी लियोनी 'स्प्लिट्सविला 13' की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद एन्जॉय करने का समय निकाल ही लेती हैं. कुछ दिन पहले वह फुटबॉल खेलती नजर आई थीं और हाल ही में उन्होंने क्रिकेट में भी अपना हाथ आजमाया है.

After football, Sunny Leone now tries her hands at cricket
फुटबॉल के बाद सनी लियोनी ने खेला क्रिकेट, वायरल हो रहा है वीडियो

तिरुवनंतपुरम : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी आज कल स्पोर्टी मूड में हैं, फुटबॉल के बाद अभिनेत्री ने क्रिकेट में हाथ आजमाया. सनी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने अपने कैप्शन में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का इशारा दिया.

शेयर वीडियो को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 'क्या मैं इंग्लैंड का सामना करने के लिए अपना किट पैक कर लूं.'

अभिनेत्री ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह 'स्प्लिट्सविला 13' पर काम शुरू करने के लिए केरल के लिए उड़ान भर रही हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'मैं जल्द ही केरल के लिए रवाना हो जाऊंगी, क्योंकि स्प्लिट्सविला की शूटिंग होने जा रही है. यह एक ऐसा शो है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं 2014 से इसका हिस्सा रही हूं. स्प्लिट्सविला की शूटिंग घर वापस आने जैसा है. इस शो को शुरू करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती.

पढ़ें : सनी लियोनी ने शुरू की विक्रम भट्ट की वेब सीरीज की शूटिंग

अभिनेत्री ने पिछले महीने अपने पहले काल्पनिक वेब शो 'अनामिका' के पहले शेड्यूल की शूटिंग की शुरूआत की थी. सीरीज विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.