ETV Bharat / sitara

ट्रोल ने की फरहान अख्तर की मेंढक से तुलना, एक्टर ने दिया ये करारा जवाब

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:38 PM IST

फिल्म निर्देशक, निर्माता, अभिनेता और गायक फरहान अख्तर एक बार फिर चर्चा में हैं. वह हाल ही में अभिनेता अरबाज खान के टॉक शो 'पिंच सीजन-2' में पहुंचे थे. शो में फरहान की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा हुई. शो में सोशल मीडिया सेक्शन में ट्रोल्स के अटपटे कमेंट्स पर भी सवाल-जवाब हुए. अरबाज ने फरहान अख्तर के सामने ट्रोल्स के कुछ कमेंट्स रखें, जिनका फरहान ने बहुत खूबसूरती से जवाब दिया.

फरहान अख्तर
फरहान अख्तर

हैदराबाद : फिल्म निर्देशक, निर्माता, अभिनेता और गायक फरहान अख्तर एक बार फिर चर्चा में हैं. वह हाल ही में अभिनेता अरबाज खान के टॉक शो 'पिंच सीजन-2' में पहुंचे थे. शो में फरहान की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा हुई. शो में सोशल मीडिया सेक्शन में ट्रोल्स के अटपटे कमेंट्स पर भी सवाल-जवाब हुए. अरबाज ने फरहान अख्तर के सामने ट्रोल्स के कुछ कमेंट्स रखें, जिनका फरहान ने बहुत खूबसूरती से जवाब दिया.

अरबाज ने एक यूजर का कमेंट पढ़कर फरहान को सुनाया, जिसमें लिखा था कि फरहान की आवाज हजारों मेंढक के टर्राने जैसी है. इस कमेंट को सुनने के बाद फरहान पहले तो मुस्कुराए और बड़ी ही सहजता से इसका जवाब देते हुए कहा, 'यह मेरी सोशल सर्विस एक्सटेंशन का हिस्सा है, मैं चाहता हूं कि लोग घर पर रहें और मेरी बात सुनें.'

फरहान ने आगे कहा, 'मैं यह अच्छी तरह समझता हूं कि मेरी आवाज एक पार्श्व गायक की आवाज तरह नहीं है, गायकी से जुड़े कुछ गुण होते हैं, जो मेरी स्किल में दूर-दूर तक नहीं हैं, इसलिए मैं लोगों के लिए नहीं गाता हूं, मैं इसका खुद आनंद उठाता हूं और मुझे इसके लिए बिल्कुल भी खेद नहीं है.'

अरबाज ने एक अन्य यूजर का कमेंट पढ़कर सुनाया, जिसमें यूजर ने कहा कि फरहान अख्तर एक फ्लॉप एक्टर हैं, उनकी 'भाग मिल्खा भाग' एकमात्र हिट फिल्म है, जो दिवंगत दिग्गज खिलाड़ी मिल्खा सिंह की जिंदगी के बारे में हैं. इस पर फरहान ने जवाब दिया, 'इस फ्लॉप एक्टर के जरिए आपको मिल्खा सिंह की कहानी देखने को मिल गई, उसी से मैं खुश हूं.'

बता दें, फरहान अख्तर ने बॉलीवुड में बतौर फिल्ममेकर कदम रखा था. उन्होंने आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना को लेकर फिल्म 'दिल चाहता है' की थी, जो बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. इसके बाद फरहान ने शाहरुख खान के साथ 'डॉन' और 'डॉन-2' और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'लक्ष्य' की थी. यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी.

वहीं, फरहान ने फिल्म 'रॉक ऑन' से बतौर एक्टर बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. फरहान को 'भाग मिल्खा भाग' के अलावा फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल धड़कने दो', 'द स्काई इज पिंक' से जाना जाता है. हाल ही में फरहान की फिल्म 'तूफान' रिलीज हुई थी, जो हिट साबित हुई.

इस फिल्म में फरहान ने एक बॉक्सर की भूमिका अदा की थी. फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को देखा गया था और कोच की भूमिका परेश रावल ने निभाई थी.

बता दें, फरहान 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का फीमेल वर्जन 'जी ले जरा' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की तिकड़ी देखने को मिलेगी. इस फिल्म को फरहान की बहन जोया अख्तर और रीमा काग्ति ने लिखा है.

ये भी पढे़ं : प्रियंका, कैटरीना, आलिया के साथ फिल्म 'जी ले जरा' बनाएंगे फरहान अख्तर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.