ETV Bharat / science-and-technology

यूएस कस्टम ने जब्त किए दो हजार नकली एप्पल एयरपॉड्स

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) ने हांगकांग से आने वाले 2,000 नकली एप्पल एयरपॉड्स को जब्त कर लिया है और इसकी कीमत 398,000 डॉलर है, जो वास्तव में वैध वनप्लस वड्स हैं जो एप्पल एयरपॉड्स के समान की तरह दिखते हैं.

us customs seized apple airpods, apple airpods seized
यूएस कस्टम ने जब्त किये 2,000 'नकली' एप्पल एयरपॉड्स

न्यूयॉर्क: अमेरिकी एजेंसी, यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने कहा कि एप्पल एयरपॉड्स ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने वाले वनप्लस बड्स को जब्त कर लिया गया है.


यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) ने एक ट्वीट में कहा कि सीबीपी अधिकारियों ने हाल ही में हांगकांग के जेएफके हवाई अड्डे से 2,000 नकली एप्पल एयरपॉड्स जब्त किए, जिनकी कीमत 398,000 डॉलर थी.

वनप्लस यूएसए ने सीबीपी को जवाब देते हुए कहा कि "हे गिव दोज़ बैक (अरे, उन्हें वापस दे दो)."

31 अगस्त को, सीबीपी अधिकारियों ने हांगकांग के जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित एयर कार्गो सुविधा में से दो हजार नकली एप्पल एयरपॉड्स को जब्त किया.

सीबीपी के न्यूयॉर्क फील्ड ऑपरेशंस के निदेशक ट्रॉय मिलर ने कहा कि सीबीपी अधिकारी विभिन्न खतरों से अमेरिकी जनता की रोज रक्षा कर रहे हैं.

इन नकली ईयरबड्स का रोकना हमारे सीबीपी अफसरों के मिशन की सफलता के प्रति सतर्कता और प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रतिबिंब है.

सोशल मीडिया पर हालात बिगड़ने के बाद, सीबीपी ने दावा किया कि जब्त की गए ईयरबड्स, एयरपॉड्स के लिए एप्पल के कॉन्फ़िगरेशन ट्रेडमार्क का उल्लंघन करती हैं.

वनप्लस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

पढ़ेंः आईपीएल से पहले ट्विटर ने 6 भाषाओं में जारी की इमोजी

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.