ETV Bharat / science-and-technology

विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 12:08 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

Science and Tech,  विज्ञान और प्रौद्योगिकी
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1.जानें ओप्पो ए15 और ओप्पो ए15 एस के फीचर्स

ओप्पो ने अपने ए-सीरीज स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वैरिएंट, ओप्पो ए15 एस को हाल ही में लॉन्च किया. यह 4जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है. ओप्पो ए15 एस के फीचर्स इस प्रकार है; 6.52 इंच का वाटरड्रॉप डिस्प्ले, हेलियो पी 35 प्रोसेसर, 4230एमएएच की बैटरी, आदि. कुछ समय पहले ओप्पो ने ए15 को भी लॉन्च किया था. ओप्पो ए15 के फीचर्स इस प्रकार है; 6.52 इंच का वॉटर ड्रॉप स्क्रीन, मीडियाटेक हेलियो P35 ऑक्टा-कोर चिपसेट, 4230एमएएच की बैटरी, आदि. पूरा पढ़ें

2. 22 फरवरी को अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स2 लॉन्च करेगा हुआवे

हुआवे, 22 फरवरी को अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन, मेट एक्स2 का खुलासा करने के लिए तैयार है. फोल्डेबल स्मार्टफोन में किरिन 9000 प्रोसेसर, अपग्रेड कैमरा, आदि की सुविधा है. मेट एक्स2 का डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के समान रखा जाएगा. पहले फोन को पिछले साल यानी 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी.पूरा पढ़ें

3. व्हाट्सऐप और दूसरे ऐप्स से चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर कर सकते हैं ट्रांसफर

अपनी प्राइवेसी के मद्देनजर, जनवरी में 100 मिलियन से अधिक नए यूजर्स टेलीग्राम में शामिल हुए. लेकिन उन मैसेजेस और यादों का क्या, जो पुराने ऐप्स में रह गए? टेलीग्राम ऐसे फीचर्स लेकर आया है जो यूजर्स को व्हाट्सऐप, ककाओ टॉक और लाइन जैसे ऐप्स से वीडियो और डॉक्यूमेंट सहित चैट हिस्ट्री (व्यक्तिगत और समूह दोनों चैट्स) को ट्रांसफर करने में मदद करेगें. पूरा पढ़ें

4. जानिए 2021 के 11 बड़े स्पेस मिशन्स

एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू, यूएसए : पिछला साल, अंतरिक्ष के कुछ मिशन्स के लिए अच्छा रहा, जैसे कि स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजा. चीन ने भी चांद की चट्टानों को वापस धरती पर लाया. वहीं, कुछ ऐसे मिशन भी थे, जिन्हे कोविड-19 की महामारी की मार झेलनी पड़ी जैसे- यूरोप और रूस का रोजालिंड फ्रैंकलिन रोवर, जिसे 2022 तक विलंबित(डीले) कर दिया गया. इसके अलावा, स्पेसएक्स की स्टारशिप भी स्पेस में नहीं भेजी गई (हालांकि, स्टारशिप ने उड़ान जरुर भरी थी). इसके बावजूद भी 2021 स्पेस के लिए, बहुत ही अच्छा समय हो सकता है. कुल 11 ऐसे मिशन है, जो इस साल शुरू किए जा सकते हैं. खासकर, नासा और निजी स्पेस उद्योग, चंद्रमा पर वापस जाने के लिए पहले से कहीं अधिक तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसके अलावा, 2021 में लॉन्च होने 11 मिशन्स में ए ट्रायो ऑफ मार्टियन मिशन्स, बोइंग का दूसरा स्टारलाइनर परीक्षण, चंद्रमा पर पहला सीएलपीएस मिशन, आदि शामिल हैं. पूरा पढ़ें

5.अमेजन इंडिया पर लॉन्च किया गया आईटेल ए47, जाने फीचर्स

भारत में यूजर्स को किफायती कीमतों में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने वाले ब्रांड आईटेल ने अपने ए-सीरीज प्रोफाइल में एक नई पेशकश की है, जिसे आईटेल ए47 का नाम दिया गया है. इसे महज 5,499 रुपये में अमेजन पर लॉन्च कर दिया गया है.आईटेल ए47 की बिक्री 5 फरवरी को दोपहर के बारह बजे से शुरू होगी. आईटेल ए47 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; 5.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, डुअल 5एमपी एआई डुअल कैमरा, 3020 एमएएच की बैटरी, 2जीबी रैम और 32जीबी की इंटर्नल मेमोरी, आदि. पूरा पढ़ें

6.मून लैंडर कॉन्ट्रैक्ट के अवार्ड में नासा ने की देरी

नासा ने फरवरी के अंत से 30 अप्रैल के बीच दो हाई-प्रोफाइल क्रू लूनर लैंडर कॉन्ट्रैक्ट के लिए अपने अवार्ड की योजना में देरी की है. इससे, कंपनियों को अपने लैंडर सिस्टम को डिजाइन करने और विकसित करने के लिए और अधिक समय मिलेगा. पूरा पढ़ें

7.बजट 2021ः मेक इन इंडिया मोबाइल्स में हो सकती है बढ़ोतरी

बजट 2021 के अनुसार, मोबाइल के कुछ पार्ट्स के दाम 'शून्य' से 2.5 प्रतिशत की दर तक बढ़ जाएंगे. 'मेक इन इंडिया' मोबाइल फोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने मोबाइल चार्जर और फोन के कुछ छोटे पुर्जो पर 10 प्रतिशत तक आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है. इससे मोबाइल के दाम में दो फरवरी से 3 से 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना है.पूरा पढ़ें

8.जेफ बेजोस अमेजन सीईओ का पद छोड़ेंगे, ऐंडी जस्सी होंगे अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी

अमेजन ने एक बयान में कहा है कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस अपने पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने लगभग 27 साल पहले अमेजन की स्थापना की थी. पूरा पढ़ें

9.सैमसंग ने लॉन्च किया सैमसंग गैलेक्सी एमओ 2, जानें फीचर्स

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी एमओ 2 को 6999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. यह ब्लू, रेड, ग्रे और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है. यह 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो लंबे समय तक चलती है. यह 2 वैरिएंट 2जीबी + 32जीबी और 3जीबी + 32जीबी में आता है. यह स्मार्टफोन Samsung.com, Amazon.in और सभी सैमसंग के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा. पूरा पढ़ें

10.स्नैपचैट के डेली एक्टिव यूजर्स संख्या बढ़कर 26.5 करोड़ हई

स्नैपचैट के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. यह संख्या बढ़कर 26.5 करोड़ हो गई है. प्रतिस्पर्धा भरे इस बाजार में यह वाकई में सराहनीय है. स्नैपचैट कैमरे से हर रोज लगभग 500 करोड़ से अधिक तस्वीरें खींची जा रही हैं. हर महीने 25 करोड़ से अधिक स्नैपचैटर्स हमारे मैप को ओपेन करते हैं. स्नैपचैट कम्युनिटी के लिए मैप पर 3.5 करोड़ से अधिक व्यवसाय है.पूरा पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.