ETV Bharat / science-and-technology

विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 12:03 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

Science and Tech, Weekly Wrap
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1.बेंजामिन फ्रैंकलिन के जन्मदिन पर, जाने इनसे जुड़ी रोचक बातें

बेंजामिन फ्रैंकलिन को विद्युत विज्ञान में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. इन्होनें काइट एक्सपेरिमेंट, लाइटनिंग रॉड का आविष्कार किया. फ्रेंकलिन ने विद्युत विज्ञान से जुड़े कई शब्दों को इजात किया जैसेः बैटरी, कंडक्टर, चार्ज और आर्मेचर. पेरिस की 1783 की संधि में फ्रेंकलिन का बहुत बड़ा योगदान था. फ्रेंकलिन ने अमेरिकी संविधान का डॉर्फ्ट तैयार करने में भी मदद की थी.पूरा पढ़ें

2. सैमसंग गैलेक्सी एम62 को 7,000 एमएएच की बैटरी संग किया जाएगा पेश

सैमसंग एक नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम62 को लॉन्च कर सकता है. यह स्मार्टफोन 7,000 एमएएच की एक बड़ी सी बैटरी के साथ आ सकता है. इसके अलावा इस फोन में 25 वॉट का फास्ट चार्जर, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, एनएफसी सपोर्ट, आदि के साथ पेश किया जा सकता है. पूरा पढ़ें

3. भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो रनो 5 प्रो 5G, जानिए फीचर्स

2021 में कदम रखते हुए ओप्पो ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसका नाम है ओप्पो रेनो 5 प्रो 5 जी. इतना ही नहीं, यह रेनो सीरीज का पहला 5 जी स्मार्टफोन है, जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं, 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 4350एमएएच की बैटरी, आदि. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1000+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है. पूरा पढ़ें

4. जनवरी 19 को लांच हुआ था एप्पल लिसा, जाने इससे जुड़े रोचक तथ्य

एप्पल लिसा कंप्यूटर, लोकल इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर के नाम से जाना जाता था. यह पहला व्यवसायिक पर्सनल कंप्यूटर था, जिसमें जीयूआई और एक माउस था. लिसा ने मोटोरोला 68000 CPU का इस्तेमाल 5 MHz क्लॉक रेट पर किया. लिसा 1एमबी रैम के साथ उपलब्ध था. जनवरी 19, 1983, में लिसा को पहली बार पेश किया गया. सितम्बर 1980 में लिसा प्रोजेक्ट से स्टीव जॉब्स को बेदखल कर दिया गया था. इसके बाद, उन्होने मैकिंटोश प्रोजेक्ट को ज्वाइन किया था. लिसा 2/10 में तब्दीलियां और बदलाव लाकर, मैकिंटोश XL के रूप में बेचा गया. पूरा पढ़ें

5.एमआई नोटबुक 14 आईसी लैपटॉप लॉन्च, जानें फीचर्स

एमआई ने भारत में, अपने नए लैपटॉप एमआई नोटबुक 14 (आईसी) को लॉन्च किया है. नोटबुक 14 (आईसी) के फीचर्स इस प्रकार है- 14 इंच का फुल एचडी (1920 x 1080) एंटी ग्लेयर डिस्प्ले, यूएचडी ग्राफिक्स 620 के साथ 1.6 गीगाहार्ट्ज इंटेल कोर आई5-10210यू क्वैड-कोर प्रोसेसर, 65 वॉट्स की बैटरी, 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, आदि है. पूरा पढ़ें

6.जेब्रोनिक्स ने जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स स्पीकर किया लॉन्च, जानें फीचर्स

जेब्रोनिक्स ने एक नया पोर्टेबल स्पीकर जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स' लॉन्च किया है. जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स पोर्टेबल स्पीकर के फीचर्स इस प्रकार है- आईपीएक्स7 वाटरप्रूफ, आरजीबी एलईडी लाइट्स, डुअल 45 मिमी ड्राइवर, 4000एमएएच की बैटरी, 20 घंटे का लंबा प्लेबैक टाइम आदि. पूरा पढ़ें

7.बाइंग गाइड:जानिए शुद्ध घी से जुड़ी सभी जरुरी बातें

घी को अंग्रेजी में क्लैरिफाइड बटर भी कहा जाता है. हमारे घरों में घी का लगभग रोज इस्तेमाल होता है. घी को रोटी और परांठों पर हम लोग लगाते हैं. हम चावल, पुलाव और दाल में भी घी डालते हैं. हर घर में घी का एक डिब्बा दिखता है. पर कौन सा घी अच्छा है, कौन सा सही मायनों में शुद्ध है. घी को खरीदने के लिए किन बातों का ध्यान रखें, घी की शुद्धता किन मापदंडों पर परखी जाती है, इन्ही सभी बातों को कंस्यूमर वॉइस समझा रहा है.पूरा पढ़ें

8.भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई31, जाने फीचर्स

वीवो ने अपनी यूथफुल वाई सीरीज के नए स्मार्टफोन, वीवो वाई31 को हाल ही में लॉन्च किया. वीवो वाई31 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; 6.58-इंच एफएचडी प्लस (2408X1080) रिजॉल्यूशन, 48MP एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6-सीरीज प्रोसेसर, 5000एमएएच की बैटरी, आदि. पूरा पढ़ें

9.वीवो वाई20जी भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

वीवो ने अपने मेक इन इंडिया सीरीज में, एक नए स्मार्टफोन, वीवो वाई20जी को भारत में लॉन्च किया. वीवो वाई20जी के कुछ फीचर्स इस प्रकार है; 6.51-इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले, हेलियो G80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 5,000एमएएच की बैटरी, एआई ट्रिपल कैमरा-सेटअप आदि. पूरा पढ़ें

10.2021 में कैसी होगी व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी

व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव?, व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करें की नहीं?, व्हाट्सऐप कौन सा व्यक्तिगत डेटा एकत्रित और स्टोर कर सकता है?, आपके मैसेजेस, ट्रांजेक्शन डेटा, आदि का क्या होगा? ऐसे सभी सवालों के जवाब, साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट और साइबर सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल, कर्नल इंद्रजीत सिंह दे रहे हैं. पूरा पढ़ें

11. 26 जनवरी से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा एलजी के42, जानें फीचर्स

एलजी ने भारत में एक नए स्मार्टफोन, एलजी के42 को लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन अमेरिकी सेना के रक्षा मानक की नौ श्रेणियों पर खरा उतरता है, जिसमें उच्च तापमान, कम तापमान, तापमान शॉक, कंपन, शॉक और आद्रता शामिल है. एलजी के42 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं- 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वाड-कैमरा सेटअप, 4000 एमएएच की बैटरी, आदि. पूरा पढ़ें

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1.बेंजामिन फ्रैंकलिन के जन्मदिन पर, जाने इनसे जुड़ी रोचक बातें

बेंजामिन फ्रैंकलिन को विद्युत विज्ञान में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. इन्होनें काइट एक्सपेरिमेंट, लाइटनिंग रॉड का आविष्कार किया. फ्रेंकलिन ने विद्युत विज्ञान से जुड़े कई शब्दों को इजात किया जैसेः बैटरी, कंडक्टर, चार्ज और आर्मेचर. पेरिस की 1783 की संधि में फ्रेंकलिन का बहुत बड़ा योगदान था. फ्रेंकलिन ने अमेरिकी संविधान का डॉर्फ्ट तैयार करने में भी मदद की थी.पूरा पढ़ें

2. सैमसंग गैलेक्सी एम62 को 7,000 एमएएच की बैटरी संग किया जाएगा पेश

सैमसंग एक नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम62 को लॉन्च कर सकता है. यह स्मार्टफोन 7,000 एमएएच की एक बड़ी सी बैटरी के साथ आ सकता है. इसके अलावा इस फोन में 25 वॉट का फास्ट चार्जर, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, एनएफसी सपोर्ट, आदि के साथ पेश किया जा सकता है. पूरा पढ़ें

3. भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो रनो 5 प्रो 5G, जानिए फीचर्स

2021 में कदम रखते हुए ओप्पो ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसका नाम है ओप्पो रेनो 5 प्रो 5 जी. इतना ही नहीं, यह रेनो सीरीज का पहला 5 जी स्मार्टफोन है, जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं, 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 4350एमएएच की बैटरी, आदि. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1000+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है. पूरा पढ़ें

4. जनवरी 19 को लांच हुआ था एप्पल लिसा, जाने इससे जुड़े रोचक तथ्य

एप्पल लिसा कंप्यूटर, लोकल इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर के नाम से जाना जाता था. यह पहला व्यवसायिक पर्सनल कंप्यूटर था, जिसमें जीयूआई और एक माउस था. लिसा ने मोटोरोला 68000 CPU का इस्तेमाल 5 MHz क्लॉक रेट पर किया. लिसा 1एमबी रैम के साथ उपलब्ध था. जनवरी 19, 1983, में लिसा को पहली बार पेश किया गया. सितम्बर 1980 में लिसा प्रोजेक्ट से स्टीव जॉब्स को बेदखल कर दिया गया था. इसके बाद, उन्होने मैकिंटोश प्रोजेक्ट को ज्वाइन किया था. लिसा 2/10 में तब्दीलियां और बदलाव लाकर, मैकिंटोश XL के रूप में बेचा गया. पूरा पढ़ें

5.एमआई नोटबुक 14 आईसी लैपटॉप लॉन्च, जानें फीचर्स

एमआई ने भारत में, अपने नए लैपटॉप एमआई नोटबुक 14 (आईसी) को लॉन्च किया है. नोटबुक 14 (आईसी) के फीचर्स इस प्रकार है- 14 इंच का फुल एचडी (1920 x 1080) एंटी ग्लेयर डिस्प्ले, यूएचडी ग्राफिक्स 620 के साथ 1.6 गीगाहार्ट्ज इंटेल कोर आई5-10210यू क्वैड-कोर प्रोसेसर, 65 वॉट्स की बैटरी, 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, आदि है. पूरा पढ़ें

6.जेब्रोनिक्स ने जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स स्पीकर किया लॉन्च, जानें फीचर्स

जेब्रोनिक्स ने एक नया पोर्टेबल स्पीकर जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स' लॉन्च किया है. जेब-म्यूजिक बॉम्ब एक्स पोर्टेबल स्पीकर के फीचर्स इस प्रकार है- आईपीएक्स7 वाटरप्रूफ, आरजीबी एलईडी लाइट्स, डुअल 45 मिमी ड्राइवर, 4000एमएएच की बैटरी, 20 घंटे का लंबा प्लेबैक टाइम आदि. पूरा पढ़ें

7.बाइंग गाइड:जानिए शुद्ध घी से जुड़ी सभी जरुरी बातें

घी को अंग्रेजी में क्लैरिफाइड बटर भी कहा जाता है. हमारे घरों में घी का लगभग रोज इस्तेमाल होता है. घी को रोटी और परांठों पर हम लोग लगाते हैं. हम चावल, पुलाव और दाल में भी घी डालते हैं. हर घर में घी का एक डिब्बा दिखता है. पर कौन सा घी अच्छा है, कौन सा सही मायनों में शुद्ध है. घी को खरीदने के लिए किन बातों का ध्यान रखें, घी की शुद्धता किन मापदंडों पर परखी जाती है, इन्ही सभी बातों को कंस्यूमर वॉइस समझा रहा है.पूरा पढ़ें

8.भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई31, जाने फीचर्स

वीवो ने अपनी यूथफुल वाई सीरीज के नए स्मार्टफोन, वीवो वाई31 को हाल ही में लॉन्च किया. वीवो वाई31 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; 6.58-इंच एफएचडी प्लस (2408X1080) रिजॉल्यूशन, 48MP एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6-सीरीज प्रोसेसर, 5000एमएएच की बैटरी, आदि. पूरा पढ़ें

9.वीवो वाई20जी भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

वीवो ने अपने मेक इन इंडिया सीरीज में, एक नए स्मार्टफोन, वीवो वाई20जी को भारत में लॉन्च किया. वीवो वाई20जी के कुछ फीचर्स इस प्रकार है; 6.51-इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले, हेलियो G80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 5,000एमएएच की बैटरी, एआई ट्रिपल कैमरा-सेटअप आदि. पूरा पढ़ें

10.2021 में कैसी होगी व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी

व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव?, व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करें की नहीं?, व्हाट्सऐप कौन सा व्यक्तिगत डेटा एकत्रित और स्टोर कर सकता है?, आपके मैसेजेस, ट्रांजेक्शन डेटा, आदि का क्या होगा? ऐसे सभी सवालों के जवाब, साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट और साइबर सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल, कर्नल इंद्रजीत सिंह दे रहे हैं. पूरा पढ़ें

11. 26 जनवरी से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा एलजी के42, जानें फीचर्स

एलजी ने भारत में एक नए स्मार्टफोन, एलजी के42 को लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन अमेरिकी सेना के रक्षा मानक की नौ श्रेणियों पर खरा उतरता है, जिसमें उच्च तापमान, कम तापमान, तापमान शॉक, कंपन, शॉक और आद्रता शामिल है. एलजी के42 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं- 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वाड-कैमरा सेटअप, 4000 एमएएच की बैटरी, आदि. पूरा पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.