ETV Bharat / science-and-technology

लेनोवो ने भारत में लॉन्च किए 'लीजन' सीरीज के नए गेमिंग लैपटॉप

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने भारत में तीन नए प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं. 'लीजन' सीरीज के ये लैपटॉप बेहतर प्रदर्शन, बेहतर कीबोर्ड तकनीक, उन्नत थर्मल दक्षता और दृश्य अनुभव देते हैं.

गेमिंग लैपटॉप
गेमिंग लैपटॉप

नई दिल्ली : लेनोवो द्वारा लॉन्च किए इन लैपटॉप के नाम हैं- लीजन 7i, लीजन 5Pi और लीजन 5i. लीजन 7i की कीमत 1,99,990 रुपये, 5Pi की कीमत 1,34,990 रुपये और 5i लैपटॉप की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है.

लीजन 7i और लीजन 5Pi लेनोवो डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इस सप्ताह तक अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनलों पर उपलब्ध हो जाएंगे. कंपनी ने बताया कि लीजन 5Pi अगले महीने से सभी प्लेटफार्मों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

इन लैपटॉप्स को गैम के शौकीन लोगों को टारगेट करके बनाया गया है जो ई-स्पोर्ट्स गेमिंग, कंटेंट क्रिएटर्स और पेशेवर कलाकारों के लिए उपयोगी होगी. भारी कार्यों के लिए यूजर को अलग-अलग मोड में स्विच करने के विकल्प मिलते हैं, जिससे उन्हें बेहतर बैटरी जीवन प्राप्त करने में मदद मिलती है.

लेनोवो के उपभोक्ता पीसी और स्मार्ट उपकरणों (पीसीएसडी) के प्रमुख व कार्यकारी निदेशक शैलेन्द्र कत्याल ने कहा, 'हमारे पास लेनोवो वेंटेज नामक सॉफ्टवेयर है. ऐसे लोग जो गेमिंग के शौकीन नहीं हैं और उन्हें सीपीयू और जीपीयू के सभी प्रदर्शनों की एक साथ जरूरत नहीं है, वह बस एक-दो बटन दबाकर शांत मोड में स्विच कर सकते हैं. इससे (लैपटॉप में लगे) पंखे की गति कम हो जाती है और आपको बेहतर बैटरी जीवन भी प्रदान करता है.'

लीजन 7i को उपभोक्ताओं के लिए गेमिंग लैपटॉप में उच्च प्रदर्शन और प्रीमियम शैली की सराहना के लिए बनाया गया है.

लीजन 7i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

लीजन 7i के फीचर्स
लीजन 7i के फीचर्स

लेनोवो इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक राहुल अग्रवाल ने कहा कि लॉन्च के बाद से, लीजन लैपटॉप गेमिंग और कई भारी-ड्यूटी कार्यों के लिए उपयोग करने में सफल रहा है.

उन्होंने कहा कि दो वर्षों में, लीजन पहले से ही भारत में नंबर दो गेमिंग पीसी (पर्सनल कम्प्यूटर) ब्रांड है, जिसमें वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 23.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है.

लीजन 5Pi और 5i दोनों के फीचर्स लीजन 7i से मिलते-जुलते हैं.

लीजन 5Pi और लीजन 5i के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन

लीजन 5Pi और लीजन 5i के फीचर्स
लीजन 5Pi और लीजन 5i के फीचर्स
Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.