ETV Bharat / science-and-technology

भारत में 68 प्रतिशत नीचे गिरा फीचर फोन का बाजार

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:58 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च एनालिस्ट शिल्पी जैन के अनुसार, लद्दाख में सीमा पर तनाव के कारण चीन की बढ़ती भावना ने सैमसंग और स्थानीय भारतीय ब्रांडों जैसे माइक्रोमैक्स और लावा जैसे ब्रांडों के लिए बाजार की हिस्सेदारी को फिर से हासिल करने के लिए एक अवसर दिया है.

फीचर फोन का बाजार
फीचर फोन का बाजार

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के परिणामस्वरूप अप्रैल में कोई शिपमेंट नहीं हुआ. यह वह समय था जब शहरों से प्रवासियों का एक बड़ा पलायन देखा गया क्योंकि उनमें से कई लोगों की आजीविका खो गई थी.

रिपोर्ट के अनुसार, इसके बावजूद itel बाजार में लीडर बना हुआ है, जबकि एक साल पहले, इसी बाजार में itel की हिस्सेदारी मात्र 10 प्रतिशत थी.

इसके अलावा, जिओ- गूगल की हाल ही में अत्यधिक सस्ती 4 जी एंड्रॉइड स्मार्टफोन लाने के लिए घोषित साझेदारी भारत के फीचर फोन बाजार को और प्रभावित कर सकती है, जहां 350 मिलियन से अधिक लोग फीचर फोन उपयोग करते हैं.

68 प्रतिशत गिरा फीचर फोन का बाजार
68 प्रतिशत गिरा फीचर फोन का बाजार68 प्रतिशत गिरा फीचर फोन का बाजार

पढ़ें - Jabra ने लांच किया Elite 45h ऑन एयर हेडफोन

काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च एनालिस्ट शिल्पी जैन के अनुसार, लद्दाख में सीमा पर तनाव के कारण चीन की बढ़ती भावना ने सैमसंग और स्थानीय भारतीय ब्रांडों जैसे माइक्रोमैक्स और लावा जैसे ब्रांडों के लिए बाजार की हिस्सेदारी को फिर से हासिल करने के लिए एक अवसर दिया है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.