ETV Bharat / science-and-technology

विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 12:07 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

विज्ञान वीकली रैप, tech weekly wrap-up
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1.एलजी सीईएस में वर्चुअल ह्यूमन को बतौर स्पीकर पेश करेगी

इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि अगले हफ्ते आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में उनके द्वारा स्पीकर के रूप में एक वर्चुअल ह्यूमन को पेश किया जाएगा. एलजी का ऐसा करने का मकसद, दुनिया को उनकी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से रूबरू कराना है. एलजी ने इस वर्चुअल इंसान को एक 23 वर्षीय महिला म्यूजिशियन के तौर पर डिजाइन किया है. एलजी ने कहा है कि वर्चुअल ह्यूमन के रिएह नाम का मतलब 'भविष्य का बच्चा' है. पूरा पढ़ें

2. 'अमॉन्ग अस' मोबाइल गेम साल 2020 में सबसे ज्यादा हुआ डाउनलोड

क्या आप भी ऑन्लाइन गेम्स खेलना पसंद करते हैं? तो, आपको साल 2020 के सबसे अधिक डाउनलोड किए गए गेम के बारे में पता होना चाहिए. मिस्ट्री-पार्टी-एक्शन गेम अमॉन्ग अस 2020 में सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम बन गया हैं. भारत में यह गेम बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, इसकी लोकप्रियता में उछाल देखा गया. पूरा पढ़ें

3. जानें कब होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण और क्या होगा असर

2021 का पहला सोलर एक्लिप्स 10 जून को होगा और भारत के कुछ ही हिस्सों में दिखेगा. इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका, यूरोप, रूस, कनाडा आदि में दिखेगा. इस सूर्य ग्रहण से आर्थिक उन्नति बहुत धीरे गति से होते दिखेगी. इतना ही नहीं, सत्ता में रहने वाली सरकार में भी उथल पुथल मचने की पूरी सम्भावना बन सकती है. पूरा पढ़ें

4. गूगल से ग्रुप चैट लिंक को साझा ना करने की सलाह दे रहा है ह्वाटसएप

गूगल ने प्राइवेट ह्वाट्सएप ग्रुप चैट्स के लिए इनवाइट लिंक को इंडेक्स किया था, जिसका अर्थ है कि कोई भी आसानी से सर्च कर विभिन्न प्राइवेट चैट ग्रुप में शामिल हो सकता है. ह्वाट्सएप ने गूगल से इन चैट्स को साझा करने से मना किया है. साथ ही, लोगों के भी सलाह दी है कि आसानी से एक्सेस किए जाने वाले वेबसाइटों पर ग्रुप चैट लिंक साझा ना करें. पूरा पढ़ें

5.वीवो ने वाई51ए भारत में किया लॉन्च, जानें फीचर्स

वीवो ने अपने वाई सीरीज के नए स्मार्टफोन, वीवो वाई51ए को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 17,990 रुपये है. वीवो वाई51ए के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं- 6.58 इंच हैलो फुलव्यू डिस्प्ले, 48 एमपी का रियर कैमरा, 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000एमएएच की बैटरी. पूरा पढ़ें

6.सैमसंग अगले हफ्ते लॉन्च करेगी गैलेक्सी एस21 स्मार्टफोन

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन सीरीज, गैलेक्सी एस21 को लॉन्च करने की घोषणा की है. यह स्मार्टफोन 14 जनवरी सुबह दस बजे (ईस्टर्न स्टैनडर्ड टाइम) 'वेलकम टू द एवरीडे एपिक' की थीम के तहत गैलेक्सी अनपैक्ड ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. पढ़ें विस्तार से पूरी खबर. पूरा पढ़ें

7.क्या वॉट्सएप का विकल्प बनेंगे सिग्नल या टेलीग्राम, जानें फीचर्स

वॉट्सएप की नई गोपनीयता नीतियों में बदलाव के साथ ही यह सवाल उठा है कि सिग्नल या टेलीग्राम में से किस ऐप का उपयोग सही होगा. साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट और साइबर सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल, कर्नल इंद्रजीत सिंह ने दोनों ऐप के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है. जैसे सिग्नल ऐप आपके व्यक्तिगत डेटा को एकत्र नहीं करता है. साथ ही, यह आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट को एक्सेस करने के लिए अनुमति मांगता है. वहीं अगर टेलीग्राम की बात करें, तो टेलीग्राम पर आप ई2ई एन्क्रिप्शन चैट कर सकते हैं और इनका उपयोग केवल 'सीक्रेट चैट' में किया जाता है. इसके अलावा, चैट हिस्ट्री जैसी कई अन्य सुविधाएं भी टेलीग्राम पर उपलब्ध हैं. पूरा पढ़ें

8.टेस्ला की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में बनेंगी इलेक्ट्रिक कारें

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने टेस्ला का स्वागत किया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता टेस्ला जल्द ही भारत में बेंगलुरु में एक रिसर्च एंड डेवेलपमेंट यूनिट के साथ अपना परिचालन शुरू करेगी.पूरा पढ़ें

9.गाय के गोबर से बना 'खादी प्राकृतिक पेंट', किसान कमाएंगे 'गोबर से धन'

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आवास पर एक नए तरह के पेंट (रंग) को लॉन्च किया. गाय के गोबर से निर्मित भारत के इस पहले पेंट को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने विकसित किया है. यह एक पर्यावरण के अनुकूल, गैर विषाक्त पेंट है, जिसे 'खादी प्राकृतिक पेंट' नाम दिया गया है. यह अपनी तरह का पहला उत्पाद है, जिसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण समाहित हैं.पूरा पढ़ें

10.अमेजन ने 89 रुपये से शुरू किया प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन प्लान

लेनोवो ने भारतीय बाजारों में अपने योगा 7आई और योगा 9आई लैपटॉप को लॉन्च किए जाने की घोषणा की, जो इंटेल के हालिया 11वीं पीढ़ी के टाइगर लेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. यह दोनों लैपटॉप, लेनोवो डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. इन लैपटॉप्स को 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है.हर भारतीय के लिए हाई-क्वालिटी वाले मनोरंजन तक पहुंच बढ़ाने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए, अमेजन ने प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन को पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 89 रुपये है. प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन सिर्फ सिंगल-यूजर मोबाइल प्लान है. यह ग्राहकों को एसडी क्वालिटी स्ट्रीमिंग देती है. इसे विशेष रूप से भारत जैसे देश के लिए तैयार किया गया है. पूरा पढ़ें

11.सैमसंग ने सीईएस 2021 में लॉन्च किए कई प्रोडक्ट, जानें फीचर्स

सैमसंग के सीईएस 2021 इनोवेशन अवार्ड्स की कई बेहतरीन तकनीकियों जैसे विजुअल डिस्प्ले, होम अप्लायंस, स्मार्ट होम और सॉफ्टवेयर एंड मोबाइल ऐप सीरीज में 110-इंच की माइक्रो एलईडी, सैमसंग बीस्पोक 4-डोर फ्लेक्स, जेटबॉट 90 एआई प्लस, स्मार्टथिंग्स कुकिंग आदि शामिल है. यह सभी प्रोडक्ट्स आपके जीवन को आसान और आरामदायक बनाते हैं. पूरा पढ़ें

12.टेक्नो ने भारत में टेक्नो कैमोन 16 प्रीमियर स्मार्टफोन किया लॉन्च, जाने फीचर्स

घरेलू फोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन, कैमोन 16 प्रीमियर लॉन्च किया है. यह फोन सोनी आीएमएक्स 686 आरजीबी सेंसर और सुपर नाइट 2.0 को सपोर्ट करता है. इस फोन कुछ फीचर्स इस प्रकार हैंः- कोर्टेक्स ए76 सीपीयू और माली जी76 जीपीयू और ऑक्टाकोर 2.05 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर, 6.85 इंच एफएचडी प्लस डिस्प्ले, 18 वाट फास्ट चार्ज के साथ 4500एमएएच बैटरी, आदि. पूरा पढ़ें

13.भारत में 18 जनवरी को लॉन्च होगा ओप्पो एन्को एक्स वायरलेस ईयरफोन

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो ने एलान किया कि कंपनी द्वारा 18 जनवरी को भारत में रेनो 5जी स्मार्टफोन के साथ वायरलेस ईयरफोन एन्को एक्स को पेश किया जाएगा. इसमें नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. यह ओप्पो के डीबीईई 3.0 साउंड सिस्टम और एलएचडीसी (लो लेटेंसी और हाई-डेफिनेशन ऑडियो कोडेक) वायरलेस ट्रांसमिशन से लैस है. पूरा पढ़ें

14. क्वांटम उपकरणों में डेटा ट्रांसफर गति को बढ़ा सकते हैं अल्ट्रा-हाई मोबिलिटी इलेक्ट्रॉन गैस

वैज्ञानिकों ने अल्ट्रा-हाई मोबिलिटी के साथ इलेक्ट्रॉन गैस का उत्पादन किया है, जो कि किसी उपकरण के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक क्वांटम सूचना और सिग्नल के हस्तांतरण की गति और डेटा भंडारण व मेमोरी को बढ़ा सकती है. पूरा पढ़ें

15.टीसीएल ने सीईएस 2021 में अपने अगली पीढ़ी के उत्पादों की घोषणा की

टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स ने सीईएस 2021 में अपने नवीनतम स्मार्ट टीवी, ऑडियो और घरेलू उपकरणों को पेश किया. टीवी की नई रेंज के साथ ही कंपनी ने टीएस8132 साउंडबार का भी अनावरण किया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर. पूरा पढ़ें

16.एचटीसी ने की डिजायर 21 प्रो 5 जी की घोषणा , जानें फीचर्स

एचटीसी ने अपने नए स्मार्टफोन डिजायर 21 प्रो 5 जी की घोषणा कर दी है. इस डिवाइस में 6.7-इंच की एफएचडी + एलसीडी डिस्प्ले है,जिसका रिजॉल्यूशन 2400X1080 पिक्सल है. इसके अलावा, इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 SoC द्वारा संचालित है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है. इनके अलावा भी कई ऐसे फीचर्स है, जो एचटीसी के मिड-रेंज 5 जी-सक्षम स्मार्टफोन, डिजायर 21 प्रो 5 जी में पाया जा सकते हैं. पूरा पढ़ें

17. आईटेल ने लॉन्च किया विजन 1 प्रो, जानें कीमत और फीचर्स

वैज्ञानिकों ने अल्ट्रा-हाई मोबिलिटी के साथ इलेक्ट्रॉन गैस का उत्पादन किया है, जो कि किसी उपकरण के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक क्वांटम सूचना और सिग्नल के हस्तांतरण की गति और डेटा भंडारण व मेमोरी को बढ़ा सकती है.आईटेल ने अपने नए स्मार्टफोन, विजन 1 प्रो को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस आईपीएस वॉटरड्रॉप डिस्प्ले, 8एमपी के प्राइमरी कैमरे और फ्लैशलाइट के साथ एआई ट्रिपल कैमरे, एआई ब्यूटी मोड के साथ 5 एमपी का सेल्फी कैमरा, 4000एमएएच की नॉन-रिमूवेवल बैटरी आदि है. इस फोन की कीमत 6,599 रुपये रखी गई है. पूरा पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.