ETV Bharat / science-and-technology

आज से वॉट्सएप के जरिए भी भेज सकते हैं पैसे

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:52 PM IST

देशभर में लोग आज से वॉट्सएप के माध्यम से पैसे भेज सकेंगे. इससे पैसे भेजना उतना ही आसान बनाता है जितना कि संदेश भेजना. लोग सुरक्षित रूप से परिवार के किसी सदस्य को पैसे भेज सकते हैं या किसी व्यक्ति को नकद दिए बिना या स्थानीय बैंक में जाए बिना सामान की लागत चुका सकते हैं.

WhatsApp, send money on WhatsApp
अब यूपीआई ऐप से व्हाट्सएप पर भी भेज सकते हैं पैसे

हैदराबाद : देशभर में लोग आज से वाट्सएप के जरिए पैसे भेज सकेंगे. वाट्सएप (WhatsApp) के अनुसार उसके प्लेटफॉर्म के जरिए रुपये भेजना उतना ही आसान है, जितना कि किसी को संदेश भेजना होता है. लोग सुरक्षित रूप से परिवार के किसी सदस्य को पैसे भेज सकते हैं.

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी में वॉट्सएप, हमारे भुगतान सुविधा में शामिल सुरक्षा और गोपनीयता प्रिंसिपल 160 से समर्थित बैंकों के साथ लेनदेन को सक्षम बनाता है.

WhatsApp, send money on WhatsApp
अब यूपीआई ऐप से व्हाट्सएप पर भी भेज सकते हैं पैसे

वॉट्सएप ने कहा कि हम डिजिटल भुगतान में आसानी और इसका उपयोग बढ़ाने के लिए भारत के अभियान में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं, जो भारत में वित्तीय समावेशन का विस्तार करने में मदद कर रहा है.

हमारा मानना है कि वाट्सएप और यूपीआई की अनूठी वास्तुकला के संयोजन से स्थानीय संगठनों को इस समय की कुछ प्रमुख चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सकती है, जिसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था में ग्रामीण भागीदारी बढ़ाना और उन लोगों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाना शामिल है, जिनकी पहले इस तक कभी पहुंच नहीं थी.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.