ETV Bharat / science-and-technology

New Mobile : Nokia ने बेहतर फीचर और जबरदस्त ऑफर के साथ मिड रेंज 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 4:30 PM IST

Nokia smartphone . Nokia g60 5g phone launched in india under 30000 with 6gb 128gb storage
Nokia ने बेहतर फीचर और जबरदस्त ऑफर के साथ मिड रेंज 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च

Nokia smartphone G60 5G में स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल HD display है. डुअल-सिम Nokia G60 5G में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है. Nokia के अनुसार ये हैंडसेट 2 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकता है. Nokia G60 5G रंगों में उपलब्ध है. हैंडसेट में 6GB RAM है और इसमें 128GB internal storage है. Nokia smartphone . Nokia g60 5g phone launched in india under 30000 with 6gb 128gb storage .

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को अपने पोर्टफोलियो में Nokia G60 5G मिड रेंज फोन शामिल किया है. Nokia G60 5G फोन 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.58 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन से लैस है. फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है. स्क्रीन के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की एक परत है और यह 500 निट्स की तेजी से चमकता है. Nokia G60 5G 8 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

Nokia G60 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल HD display है. इस डुअल-सिम में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है. Nokia के अनुसार ये हैंडसेट 2 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकता है. Nokia G60 5G रंगों में उपलब्ध है. हैंडसेट में 6GB RAM है और इसमें 128GB internal storage क्षमता है. नोकिया की वेबसाइट पर इसे 7 नवंबर तक प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. Nokia G60 5G फोन की कीमत 29,999 रुपये है. फोन की प्री-बुकिंग करने वालों को ₹3,599 की कीमत वाला नोकिया पावर ईयरबड्स लाइट मुफ्त में मिलेगा.

Nokia G60 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC है. हैंडसेट Android12 Os पर चलता है. Nokia तीन OS अपग्रेड के साथ-साथ Nokia G60 5G के साथ मासिक Android सुरक्षा अपडेट के तीन साल का वादा करता है. Nokia G60 5G पानी और धूल से बचने में काफी हद तक बच सकता है. डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, USB Type-C port और NFC फोन पर कनेक्टिविटी के लिए हैं. हैंडसेट पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा से लैस है. रियर कैमरा सिस्टम में 50MP का मुख्य कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा है. सेल्फी के लिए डिवाइस में f/2.0 अपर्चर के साथ फ्रंट में 8MP का कैमरा है. फोन में कैमरा फीचर्स में नाइट मोड 2.0, डार्क विजन और AI भी शामिल है.

व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी ये नई सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.