ETV Bharat / science-and-technology

नई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से सिर्फ 5 मिनट में चार्ज हो सकती है इलेक्ट्रिक कार

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 7:47 PM IST

देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन बढ़ रहे हैं और उनकी चार्जिंग ने लिए भी नई टेक्नोलॉजी इजाद (New technology for electric car charging) की जा रही है. वाहनों की चार्जिंग के समय को कम करने के लिए NASA ने पांच मिनट में इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने की टेक्नोलॉजी विकसित की है.

electric car charging
इलेक्ट्रिक कार चार्ज

वॉशिंगटनः भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए नासा (NASA) द्वारा तैयार की गई नई प्रौद्योगिकी धरती पर सिर्फ पांच मिनट में इलेक्ट्रिक कार (New space tech can charge electric cars) चार्ज कर सकती है. इससे हर प्रकार के वाहनों को बड़ी संख्या में उपयोग में लाये जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी. अमेरिका के परड्यु विश्वविद्यालय (Purdue University of America) के शोधार्थियों ने दो चरणों वाले तरल प्रवाह के लिए 'फ्लो बॉयलिंग ऐंड कंडेनशन एक्सपेरीमेंट' विकसित किया है. उष्मा स्थानांतरण के प्रयोग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में लंबी अवधि के सूक्ष्म गुरुत्व माहौल में किये जाएंगे.

यह नई प्रौद्योगिकी अन्य पद्धति की तुलना में उष्मा के स्थानांतरण को बहुत अधिक बढ़ाएगा और उसका उपयोग अंतरिक्ष में भविष्य के उपकरणों में तापमान नियंत्रित करने में किया जा सकेगा. शोधार्थियों ने कहा कि इस प्रौद्योगिकी का धरती पर भी उपयोग किया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक कार (electric car) के उपयोग को बढ़ाएगा. वर्तमान में सड़क किनारे स्थित चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में 20 मिनट का समय लगता है, जबकि घरों में चार्जिंग में कई घंटे लगते हैं.

चार्ज करने में लगने वाला लंबा समय और चार्जर का स्थान, इन दोनों को उन लोगों के लिए मुख्य चिंता का विषय बताया जाता है जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं. इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने में लगने वाले वक्त को घटा कर पांच मिनट करने के लिए 1400 एम्पियर विद्युत उपलब्ध कराने वाली चार्जिंग प्रणाली की जरूरत होगी.

इसे भी पढ़ें- ...तो अब फोन से संचालित कर सकते है गैस चूल्हा

वर्तमान में उन्नत चार्जर सिर्फ 520 एम्पियर विद्युत ही उपलब्ध करा पाते हैं और उपभोक्ताओं के पास उपलब्ध ज्यादा चार्जर 150 एम्पियर से कम विद्युत प्रवाह करते हैं. हाल ही में, नासा के प्रयोगों से सीखी गई तकनीक का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने की प्रक्रिया में किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.