ETV Bharat / science-and-technology

इस साल नया लीजन गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करेगा लेनोवो

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:28 AM IST

चीनी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो इस साल अपना नया लीजन गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. नया हैंडसेट लेनोवो लीजन प्रो 2 मॉनीकर(उपनाम) ले जा सकता है. इसमें नवीनतम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, अमोलेड स्क्रीन 5,000एमएएच बैटरी भी होने का संभावना है. इतना ही नहीं, इसमें 16 जीबी का एलपीडीडीआरएस5एक्स रैम भी हो सकता है.

लीजन गेमिंग स्मार्टफोन, lenovo
इस साल नया लीजन गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करेगा लेनोवो

बीजिंग: लेनोवो इस साल अपने लीजन गेमिंग स्मार्टफोन के उत्तराधिकारी को लॉन्च करने की योजना बना रही है और कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर भी इस डिवाइस का जिक्र छेड़ा है.

जीएसएमएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, लेनोवो के महाप्रबंधक चेन जिन ने कहा कि फोन फीचर-पैक होगा और बेहतर गेमिंग अनुभव प्राप्त करने के लिए किसी भी चीज से समझौता नहीं किया जाएगा.

उन्होंने हैंडसेट के लिए स्प्रिंग रिलीज का भी वादा किया. नया हैंडसेट लेनोवो लीजन प्रो 2 मॉनीकर ले जा सकता है.

उम्मीद की जा रही है कि गेमिंग फ्लैगशिप के रूप में इसमें नवीनतम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट लगेंगे. इसमें संभवत: 16 जीबी का एलपीडीडीआरएस5एक्स रैम भी होगा.

स्मार्टफोन में कुछ खास किस्म की एक्टिव कूलिंग की भी सुविधा होगी जो इन-बिल्ट होगी. इसमें अमोलेड स्क्रीन भी लगी होगी और 5,000एमएएच बैटरी भी होगी. स्मार्टफोन में यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा होगी.

पढ़ेंः स्वदेशी प्लेटफॉर्म शेयरचैट खरीदने पर विचार कर रहा ट्विटर : रिपोर्ट

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.