ETV Bharat / science-and-technology

Lenovo Launch 5G Tablet : भारतीय बाजार में लेनोवो ने लेटेस्ट 5जी टैबलेट किया लॉन्च, जानिए फीचर

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 6:58 PM IST

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड लेनोवो का लेटेस्ट 5जी टैब 15 जुलाई को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस लेटेस्ट टैब में कई खासियत है. पढ़ें पूरी खबर..

Lenovo Launch 5G Tablet
लेनोवो का लेटेस्ट टैबलेट

नई दिल्ली : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड लेनोवो ने शुक्रवार को भारत में M10-5जी टैबलेट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. टैब में 10.61 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000 गुणा 1200 पिक्सल है. नए टैब M10 में 4जीबी प्लस, 128जीबी प्लस और 6जीबी प्लस, 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं. यह टैब लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 15 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

लेनोवो इंडिया के टैबलेट और स्मार्ट डिवाइसेज प्रमुख सुमति सहगल ने एक बयान में कहा कि यह अल्ट्रा-पोर्टेबल टैबलेट डिजिटल खानाबदोशों (बेघर) और नेचर प्रेमियों के लिए बनाया गया है जो हाइब्रिड लाइफस्टाइल जीते हैं. यह टैब पीक ऑवर्स के दौरान भी 5जी के साथ हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

स्नैपड्रैगन 695, 5जी चिपसेट से लैस यह नया टैबलेट स्ट्रीम कर सकता है. इस टैब से आप दोस्तों को वीडियो कॉल कर सकते है, इसकी डाउनलोडिंग स्पीड काफी अच्छी है. इसके अलावा यह टैब कहीं भी क्लाउड पर हल्के गेमिंग की अनुमति देता है. कंपनी के अनुसार, इस टैब का वजन करीब 490 ग्राम है. बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 7,700एमएएच की बैटरी दी गई है जो 12 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग प्रदान करता है.

इसके अलावा, टैब में अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं. यूजर्स के लिए टैब में फेस लॉक भी सुविधा दी गई है. यह टैब एक इमर्सिव रीडिंग मोड भी प्रदान करती है जो डिजिटल लाइब्रेरी से पढ़ते समय रंग और मोनोक्रोम मोड के बीच आसान स्विचिंग की अनुमति देती है.(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

  • New Android Tablet : लेनोवो ने किफायती कीमत पर वर्क-एंटरटेनमेंट के लिए शानदार एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.