ETV Bharat / science-and-technology

मोदी देश के पहले पीएम होंगे, जो UNSC की करेंगे अध्यक्षता

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 12:54 AM IST

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले पीएम होंगे, जो यूएनएससी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव सिर्फ बैठक में शामिल हुए थे. यह देश के लिए गर्व का क्षण है. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. दो अगस्त से भारत इसकी औपचारिक अध्यक्षता करेगा.

etv bharat
पीएम मोदी

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने एक अगस्त से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल ली है. इस दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद को रोकने संबंधी विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार है. औपचारिक शुरुआत दो अगस्त से होगी.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि 75 सालों में यह पहला मौका है, जब भारत का कोई प्रधानमंत्री सुरक्षा परिषद की किसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले 1992 में तब के पीएम नरसिम्हा राव सुरक्षा परिषद की बैठक में शामिल हुए थे. यह ऐतिहासिक है.

etv bharat
सैयद अकबरुद्दीन का ट्वीट

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने 15 राष्ट्रों के शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र निकाय की भारत द्वारा अध्यक्षता संभाले जाने की पूर्व संध्या पर एक वीडियो संदेश में कहा, 'हमारे लिए उसी माह में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालना विशेष सम्मान की बात है, जिस माह हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.'

भारत की अध्यक्षता का पहला कार्यकारी दिवस सोमवार, दो अगस्त को होगा जब तिरुमूर्ति महीने भर के लिए परिषद के कार्यक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मिश्रित संवाददाता सम्मेलन करेंगे, यानी कुछ लोग वहां मौजूद होंगे जबकि अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक तिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र के उन सदस्यों देशों को भी कार्य विवरण उपलब्ध कराएंगे जो परिषद के सदस्य नहीं हैं.

सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल एक जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था. अगस्त की अध्यक्षता सुरक्षा परिषद के गैर स्थायी सदस्य के तौर पर 2021-22 कार्यकाल के लिए भारत की पहली अध्यक्षता होगी. भारत अपने दो साल के कार्यकाल के अंतिम माह यानी अगले साल दिसंबर में फिर से परिषद की अध्यक्षता करेगा.

अपनी अध्यक्षता के दौरान, भारत तीन बड़े क्षेत्रों - समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षण और आतंकवाद रोकथाम के संबंध में तीन उच्च स्तरीय प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.

वीडियो संदेश में, तिरुमूर्ति ने कहा कि समुद्री सुरक्षा भारत की उच्च प्राथमिकता है और सुरक्षा परिषद के लिए इस मुद्दे पर समग्र रूप से रुख अपनाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि शांतिरक्षण का विषय 'शांतिरक्षा में हमारी अपनी लंबी और अग्रणी भागीदारी को देखते हुए दिल के करीब है.' साथ ही कहा कि भारत शांतिरक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के विषय पर ध्यान केंद्रित करेगा विशेषकर बेहतर प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से, और उसका ध्यान इस बात पर भी रहेगा कि शांतिरक्षकों के खिलाफ अपराध करने वाले दोषियों को कानून के हवाले किया जाए.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले देश के रूप में, भारत आतंकवाद को रोकने के प्रयासों पर लगातार बल देता रहेगा.

तिरुमूर्ति ने कहा कि परिषद में भारत के पिछले सात महीनों के कार्यकाल में हमने विभिन्न मुद्दों पर एक सैद्धांतिक और दूरंदेशी रुख अपनाया है. हम जिम्मेदारियों को निभाने से नहीं डरते. हम सक्रिय रहे हैं. हमने अपनी प्राथमिकता वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है.

राजदूत ने कहा, 'हमने परिषद के भीतर विभिन्न विचारों के बीच अंतर को पाटने के प्रयास किए हैं ताकि सुनिश्चित हो सके कि परिषद आज के कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर साथ रहे और एक सुर में बात करे. हमारी अध्यक्षता में हम यही करने की कोशिश करेंगे.'

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 देश शामिल हैं. इसमें पांच स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य होते हैं. अगस्त महीने में भारत इसकी अध्यक्षता कर रहा है. इसके बाद दिसंबर 2022 में भारत फिर से इसकी अध्यक्षता करेगा. अंग्रेजी के लेटर के हिसाब से अध्यक्षता की बारी आती है. अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का दो साल का कार्यकाल एक जनवरी 2021 से शुरू है.

ये भी पढ़ें : ट्रिपल कानून के दो साल पूरे, जानें सबकुछ

Last Updated : Aug 2, 2021, 12:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.