ETV Bharat / science-and-technology

HP ने टचस्क्रीन वाले ईयरबड्स किए लॉन्च, चार्जिंग केस पर ऐसे करेंगे काम

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 4:57 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली एचपी कंपनी ने अपने टचस्क्रीन ईयरबड्स बाजार में उतार दिए हैं. खास बात ये है कि वोयाजर फ्री 60 का प्लस मॉडल चार्जिंग केस में भी काम करेगा. इसके अलावा म्यूजिक प्लेबैक जैसे कई जरुरी फिचर्स भी दिए हैं. hp touchscreen earbuds .

earbuds
ईयरबड्स

सैन फ्रांसिस्को : अमेरिका की कंपनी एचपी (HP) भी अब वायरलेस ईयरबड्स बनाने वाली कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है. एचपी ने चार्जिंग केस पर टचस्क्रीन वाला 'वोयाजर फ्री 60 प्लस' ईयरबड्स लॉन्च किया है. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्मल वोयाजर फ्री 60 एक सादे पुराने चार्जिंग केस के साथ आता है. लेकिन, प्लस मॉडल एक ओएलईडी (Organic light emitting diodes) टचस्क्रीन के साथ बाजार में उतारा गया है. hp touchscreen earbuds .

वोयाजर फ्री 60 प्लस मॉडल उपयोगकर्ताओं को म्यूजिक प्लेबैक, वॉल्यूम और सेटिंग्स को नियंत्रित करने, आपकी बैटरी की स्थिति देखने और कॉल स्वीकार या अस्वीकार का विकल्प भी देता है. इसके अलावा, उपयोगकर्ता दो जुड़े उपकरणों के बीच स्विच करने के लिए स्क्रीन का उपयोग करने में भी सक्षम होंगे, जो बड्स मल्टीपॉइंट पेयरिंग बनाएंगे. यह 8 मल्टीपॉइंट रिपेयरिंग तक बना सकेंगे. New hp earbuds .

ये भी पढ़ेंः दुनिया का पहला LED टचस्क्रीन के साथ वायरलेस Earbuds लॉन्च, LED touch screen earbuds हो सकता है कस्टमाइज

रिपोर्ट के मुताबिक, प्लस मॉडल के फीचर्स में एक ट्रांसपेरेंसी मोड़ के साथ एडेप्टिव एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन, यूजर्स के बाहर होने पर कॉल को स्पष्ट करने के लिए 'विंडस्मार्ट तकनीक', एपीटीएक्स सपोर्ट और वॉल्यूम या ट्रैक नियंत्रण जैसी चीजों के लिए ईयरबड्स आधारित जेस्चर कंट्रोल्स शामिल हैं. ईयरबड्स आईपी54 रेटिंग भी प्रदान करते हैं, जो उन्हें स्प्लैश और डस्ट रेसिस्टेंट के रूप में प्रमाणित करता है. प्लस वर्जन यूएसबी से 3.5 मिमी केबल के साथ आता है और क्यूई वायरलेस चार्जिंग का भी समर्थन करता है. (इनपुटः आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः धांसू बैटरी वाला सैमसंग का किफायती Galaxy Series स्मार्टफोन लांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.