ETV Bharat / science-and-technology

गूगल का नया सेफ्टी फीचर संभावित ऑनलाइन खतरा होने पर यूजर्स को करेगा अलर्ट

author img

By IANS

Published : Dec 22, 2023, 2:05 PM IST

Google to proactively alert Chrome users about online safety threats
गूगल सेफ्टी फीचर

Google का नया सेफ्टी फीचर सेव्ड पासवर्ड से छेड़छाड़ होने पर यूजर्स को अलर्ट करेगा. ये अलर्ट क्रोम में मेनू में दिखाई देंगे ताकि आप एक्शन ले सकें. सेफ्टी चेक फीचर यह भी बताएगा कि कोई एक्सटेंशन हार्मफुल है! पढ़ें पूरी खबर ...

नई दिल्ली : गूगल ने एक नए सेफ्टी फीचर की घोषणा की है जो डेस्कटॉप पर क्रोम पर बैकग्राउंड में ऑटोमैटिक चलेगा और अगर क्रोम में सेव्ड पासवर्ड से छेड़छाड़ की जाती है तो यह यूजर्स को अलर्ट करेगा. सेफ्टी चेक फीचर आपको यह भी बताएगा कि क्या आपका कोई एक्सटेंशन संभावित रूप से हार्मफुल है, आप क्रोम के लेटेस्ट वर्जन का उपयोग नहीं कर रहे हैं, या साइट परमिशन पर आपको अटेंशन देने की जरुरत है.

कंपनी ने कहा, "डेस्कटॉप पर क्रोम के लिए सेफ्टी चेक अब बैकग्राउंड में ऑटोमैटिक चलेगी." गूगल साइट्स की परमिशन को रद्द करने के लिए सेफ्टी चेक का विस्तार भी कर रहा है. गूगल ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, "अगर आपको उन साइटों से बहुत सारी नोटिफिकेशन्स मिल रही है जिनसे आप उतना जुड़े नहीं हैं तो सेफ्टी चेक चिह्नित करेगी, ताकि आप उन्हें आसानी से डिसेबल कर सकें." सलेक्ट करने पर, यूजर के एक्शन लेने के लिए नया सेफ्टी चेक पेज खुल जाता है.

Google to proactively alert Chrome users about online safety threats
गूगल क्रोम सेफ्टी फीचर

पिछले साल, गूगल ने डेस्कटॉप पर क्रोम को और भी आसानी से चलाने में मदद करने के लिए मेमोरी सेवर मोड जैसे परफॉर्मेंस कंट्रोल्स पेश किए थे. गूगल ने कहा, "हमने उन साइट को निर्दिष्ट करना आसान बना दिया है जिन्हें हमेशा एक्टिव रहना चाहिए." टैब ग्रुप्स क्रोम में टैब को अव्यवस्थित और व्यवस्थित करने में मदद करते हैं. अगले कुछ हफ्तों में डेस्कटॉप पर क्रोम में रोल आउट करते हुए, आप टैब ग्रुप्स को सहेजने में सक्षम होंगे ताकि आप उन्हें अन्य डेस्कटॉप डिवाइस पर एक्सेस कर सकें और आसानी से अपनी प्रोजेक्ट का बैकअप ले सकें.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.