सैन फ्रांसिस्को. अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल अपने पांचवी जेनरेशन के आईपैड एयर जल्द ही बाजार में उतार सकती है. इसमें ए15 बायोनिक चिपसेट, सेंटर स्टेज सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा एवं सेल्यूलर मॉडल्स के लिए 5जी सपोर्ट उपलब्ध होगा. मैकर्यूमर्स के अनुसार, नए आईपैड के साथ तीसरे जेनरेशन के आइफोन एसई भी लांच किये जा सकते हैं.
नए आइपैड एयर का डिजाइन वर्तमान मॉडल जैसा ही होगा जो सिंगल लेंस रियर कैमरा के साध उपलब्ध होगा. एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने यह दावा किया है कि इस साल कि छमाही तक एप्पल अपने आईफोन्स में भी आईपैड एयर के ओलेड डिसप्ले के साथ पेश करेगा. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है की अगर 2022 में आईपैड एयर में ओलेड डिसप्ले इस्तेमाल करने के बावजूद एप्पल की मिनी डिसप्ले तकनीक उसके आइपैड प्रो के लिए एक्सक्लूसिव रहेगी. फिलहाल एप्पल ओलेड डिसप्ले का प्रयोग एप्पल वॉच एवं आईफोन्स मे करता है.
जबकि मैकबुक और आईपैड अब भी पुरानी एलसीडी तकनीक के साथ आ रहे हैं. 10.9 इंच आईपैड ओलेड डिसप्ले के साथ आने वाला पहला आईपैड होगा. ओलेड डिसप्ले से लैस अन्य डिवाइसेस में 12.9 इंच आईपैड प्रो और 16 इंच मैकबुक प्रो भी शामिल है.
पढ़ें : एप्पल सफारी 15 बग आपकी ब्राउजिंग गतिविधि, व्यक्तिगत डेटा को कर सकता है लीक