ETV Bharat / science-and-technology

अब लगातार गिरने लगे हैं मेटा थ्रेड्स के डेली यूज के आंकड़े, 50 प्रतिशत की भारी गिरावट

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 1:16 PM IST

मेटा थ्रेड्स का डेली यूज का आंकड़ा तेजी से गिरने लगा है, जिससे उसकी सफलता असफलता पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं ट्विटर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है....

50 percent drop in daily usage figures of meta threads
मेटा थ्रेड्स

नई दिल्ली : मेटा थ्रेड्स का डेली यूज का आंकड़ा तेजी से गिरा है. यूजर्स द्वारा बिताया जाने वाला समय अब 20 मिनट से 50 प्रतिशत घटकर केवल 10 मिनट रह गया है. हाल ही में थ्रेड्स ने 150 मिलियन साइन-अप को पार किया था. सेंसर टॉवर डेटा के अनुसार, थ्रेड्स प्लेटफॉर्म के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 5 जुलाई को इसकी शुरुआत के बाद से लगभग 20 प्रतिशत कम हो गई है.

सिमिलर वेब के डेटा से पता चला है कि वैश्विक स्तर पर एंड्रॉइड फोन पर डेली एक्टिव यूजर्स में 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. साथ ही उपयोग के समय में भी 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है. हालांकि, ये शुरुआती दिन हैं और जैसे-जैसे मेटा ट्विटर जैसे ज्यादा फीचर्स पेश करता जाएगा, वैसे-वैसे डेली यूज की भी संभावना बढ़ती जाएगी. थ्रेड्स उस गति को प्राप्त कर सकता है, जिसकी वह उम्मीद करता है.

50 percent drop in daily usage figures of meta threads
मेटा थ्रेड्स

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा-

''हालांकि अभी शुरुआती दिन हैं, हम थ्रेड्स की शुरूआती सफलता से उत्साहित हैं, जिसने हमारी अपेक्षाओं को पार कर लिया है. हमने एक हफ्ते पहले ही ऐप लॉन्च किया था और अब हमारा ध्यान स्थिर प्रदर्शन सुनिश्चित करने, नए फीचर्स पेश करने और आने वाले महीनों में एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर है.''

डेटा डॉट एआई के अनुसार, नए ऐप के डाउनलोड के मामले में भारत अग्रणी है, वैश्विक डाउनलोड का 33 प्रतिशत हिस्सा है. इसके बाद ब्राजील (22 प्रतिशत) और अमेरिका (16 प्रतिशत) का स्थान है.

मस्क ने दावा किया है कि वैश्विक स्तर पर ट्विटर का उपयोग 3.5 प्रतिशत बढ़ गया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म प्रोफाइल पेज व्यूज से ऐड रेवेन्यू को "जल्द ही" साझा करेगा. मस्क ने पिछले हफ्ते यह भी स्वीकार किया था कि ऐड रेवेन्यू में 50 प्रतिशत की भारी गिरावट और अतीत के भारी कर्ज के बाद ट्विटर खतरे में है.

-- आईएएनएस के इनपुट के साथ

इसे भी देखें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.