ETV Bharat / jagte-raho

द्वारका: मोबाइल और रुपये चुराने के आरोप में युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 9:39 AM IST

द्वारका जिला के छावला थाना की पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

thief arrested with stolen mobile in dwarka delhi
मोबाइल चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिला के छावला थाना की पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार चोर की पहचान मोहम्मद सैफुल के रूप में हुई है और यह नजफगढ़ के पपरावत गांव में रहता था.

मोबाइल और रुपये चुराने के आरोप में युवक गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा के अनुसार, पीड़ित मनोज शौकीन ने 35000 रुपयों और मोबाइल के साथ अपना बैग चोरी होने के बाद छावला थाना में ई-एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में हेड कांस्टेबल ओमवीर ने आरोपी की तलाश शुरू की.



मोबाइल फोन बरामद

पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से चोर को ट्रेस किया और फिर पपरावत गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. चोर के पास से पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.