ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: सुभाष नगर पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 9:24 AM IST

दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में राजौरी गार्डन की पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

Subhas Nagar police of Delhi arrested a mobile snatcher
मोबाइल स्नैचर

नई दिल्ली: सुभाष नगर चौकी की सतर्क पुलिस टीम ने एक बेहद शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है और इसके पास से बटनदार चाकू भी बरामद किया है. इस खतरनाक स्नैचर के पास से चाकू के साथ साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

राजौरी गार्डन थाना इलाके के तहत आने वाले सुभाष नगर चौकी की पुलिस टीम हेड कॉन्स्टेबल अमर सिंह कॉन्स्टेबल राहुल पिकेट लगाकर चेकिंग कर रहे थे. तभी आरोपी वहां से निकल रहा था, जिसपर पुलिस टीम को शक हुआ और उसे पुलिस ने रोका. जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से बटनदार चाकू और एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस आरोपी स्नैचर का नाम राहुल उर्फ राकेश है. जो सुभाष नगर इलाके का ही रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैंय

बेल पर आया और फिर करने लगा वारदात
बताया जा रहा है कि हाल ही में वह बेल पर तिहाड़ जेल से छूट कर बाहर आया था. दरअसल तिलक नगर मार्केट में मोबाइल स्नैचिंग की घटना के दौरान यह स्थानीय लोगों द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया था. इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद था, इसकी गिरफ्तारी से लगभग आधा दर्जन स्नैचिंग के मामले सुलझाए गए हैं. यह सभी मामले राजौरी गार्डन थाना इलाके में दर्ज थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.