ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लाखों की लूट

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 8:17 PM IST

लूट के दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हुई खींचतान में एक पेट्रोल पंप कर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गया, जिससे कर्मचारी में काफी ज्यादा डरे हुए हैं, घायल को प्राथमिक उपचार भी दिया गया है.

robbery from petrol pump workers in Ghaziabad
पेट्रोल पंप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी ज्यादा बुलंद हो गए हैं. दरअसल निवाड़ी इलाके में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पांच लाख की लूट को अंजाम दे दिए. जो बदमाश सेंट्रो गाड़ी से सवार थे. फिलहाल पेट्रोल पंप मैनेजर की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.

पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लाखों की लूट

CCTV में कैद हुई बदमाशों की गाड़ी

बता दें कि वारदात के समय बदमाशों की गाड़ी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ये गाड़ी सुबह से ही पेट्रोल पंप के आसपास देखी गई थी. जैसे ही कर्मचारी रुपये लेकर बैंक जाने लगे, रास्ते में कर्मचारियों की बाइक पर टक्कर मार दी गई और उनसे पांच लाख की नगदी लूट ली गई. माना जा रहा है कि सुबह से ही बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर नजर रख रहे थे कि कितनी नकदी एकत्रित हुई है.

बदमाशों ने की हवाई फायरिंग

आरोप है कि बदमाशों ने हवाई फायर भी किया, जिसे कर्मचारी दहशत में आ गए थे.

एक कर्मचारी हुआ चोटिल

लूट के दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हुई खींचतान में एक पेट्रोल पंप कर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गया, जिससे कर्मचारी में काफी ज्यादा डरे हुए हैं, घायल को प्राथमिक उपचार भी दिया गया है.

पहले भी हुई है लूट

निवाड़ी इलाके में जहां यह पेट्रोल पंप है, उसके आसपास पहले भी लूट के मामले सामने आते रहे हैं। कई बार पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन उसके बावजूद वारदातें नहीं रुक रही हैं.

Intro:गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी ज्यादा बुलंद हो गए हैं। निवाड़ी इलाके में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 5 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। बदमाश सेंट्रो गाड़ी से सवार थे।



Body:सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की गाड़ी

बदमाशों की गाड़ी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ये गाड़ी सुबह से ही पेट्रोल पंप के आसपास देखी गई थी। जैसे ही कर्मचारी रुपए लेकर बैंक जाने लगे, रास्ते में कर्मचारियों की बाइक पर टक्कर मार दी गई। और उनसे 5 लाख की नगदी लूट ली गई। माना जा रहा है कि सुबह से ही बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर नजर रख रहे थे कि कितनी नकदी एकत्रित हुई है।



बदमाशों ने की हवाई फायरिंग

आरोप है कि बदमाशों ने हवाई फायर भी किया। जिसे कर्मचारी दहशत में आ गए। पेट्रोल पंप मैनेजर की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।



एक कर्मचारी हुआ चोटिल

लूट के दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हुई खींचतान में एक पेट्रोल पंप कर्मी मामूली रूप से चोटिल हो गया है।दोनों कर्मचारी काफी ज्यादा डरे हुए हैं। घायल को प्राथमिक उपचार भी दिया गया है।


Conclusion:पहले भी हुई है लूट

निवाड़ी इलाके में जहां यह पेट्रोल पंप है, उसके आसपास पहले भी लूट के मामले सामने आते रहे हैं। कई बार पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन उसके बावजूद वारदातें नहीं रुक रही हैं।


बाइट अजय त्यागी पेट्रोल पंप मैनेजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.