ETV Bharat / jagte-raho

22 मामले में शामिल 2 BC बनने चले थे 'काला जठेड़ी गैंग' के गैंगस्टर, हुए गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:33 PM IST

कई वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों बदमशों को एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने बिंदापुर इलाके में गिरफ्तार किया.

Dwarka police special staff arrested two miscreants
स्पेशल स्टाफ की टीम

नई दिल्ली: काला जठेड़ी गैंग में शामिल होकर बड़ा गैंगस्टर बनने का सपना लेकर कई वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमशों की पहचान हेमंत उर्फ़ लड्डू और नरेंदर के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 2 कंट्री मेड पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस और चोरी की स्कूटी भी बरामद किया है.

हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
एक पर 14 दूसरे पर 8 मामले हैं पहले से दर्जडीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार आरोपी हेमंत, बाबा हरिदास नगर थाने का बीसी है और इस पर आर्म्स एक्ट, सेंधमारी, लूटपाट आदि के 14 मामले दर्ज़ है. वहीं दूसरा आरोपी नरेंदर, नजफगढ़ थाने का बीसी है, इस पर आर्म्स एक्ट, सेंधमारी, लूटपाट आदि के 8 मामले दर्ज है.स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया गिरफ्तारइन दोनों बदमशों को एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने बिंदापुर इलाके में गिरफ्तार किया. जब यह दोनों चोरी की स्कूटी से हथियारों की सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस के अनुसार इनके खिलाफ बिंदापुर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर गिरफ्तार किया गया. अब इन बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा की ये हथियार कहां से लाये थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.