ETV Bharat / jagte-raho

पत्नी को मार कर उसके गुम होने की लिखाई थी रिपोर्ट, छावला पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:38 AM IST

छावला थाना इलाके में एक सप्ताह पहले मिली एक महिला की डेड बॉडी की गुत्थी आखिरकार छावला थाना की पुलिस टीम ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति सोहन चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है.

Chawla police arrested wife killer husband in delhi
छावला पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी के छावला थाना इलाके में एक सप्ताह पहले मिली एक महिला की डेड बॉडी की गुत्थी आखिरकार छावला थाना की पुलिस टीम ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति सोहन चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई कार, प्लास्टिक की रस्सी, चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.

200 CCTV, 700 व्हाट्सएप ग्रुप से हुई पहचान

एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार एक सप्ताह पहले छावला पुलिस को ताजपुर रोड के पास एक सड़क से आगे दीवार के साथ एक महिला की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी. मर्डर का मामला दर्ज करते हुए महिला के बारे में पता लगाने के लिए एसीपी अशोक कुमार त्यागी की देखरेख में टीम बनाई गई.

छावनी पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा, हेड कांस्टेबल राम अवतार, कांस्टेबल हिमांक, जितेंद्र और मुकुल की टीम ने महिला की डेड बॉडी की शिनाख्त के लिए कई किलोमीटर तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले. करीब 700 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप पर पुलिस ने मेसेज भेजे. दिल्ली के द्वारका, वेस्ट, आउटर, साउथ वेस्ट, रोहिणी जिला पुलिस के साथ बॉर्डर से सटे झज्जर और गुरुग्राम के थाना तक पुलिस ने इस महिला के बारे में जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की, फिर पता चला की 5 जनवरी को एक व्यक्ति ने पत्नी के गुम होने की सूचना दर्ज काराई थी.

बेटे ने की मां की डेड बॉडी की शिनाख्त

पुलिस जब उस पते पर पहुंची तो महिला का पति नहीं मिला, लेकिन वहां पर चंदन नाम का एक सख्स और बच्चा मिल गया. दोनों को राव तुलाराम हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उन्होंने मृतका की पहचान सरस्वती के रूप में की. बच्चे से बातचीत के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की उनकी मां और पिता के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. वह लोग हमेशा लड़ते झगड़ते रहते थे. इतना ही नहीं पुलिस को यह भी पता लगा कि जिस दिन से उसकी मां लापता हुई थी, उस दिन के बाद से उसके पिता भी घर नहीं आए थे.

जहां मिली लाश, वहीं मिला अंतिम लोकेशन

बच्चों से मिली जानकारी और शक के आधार पर पुलिस की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जब जांच शुरू किया तो, पता चला की जिस जगह मृतक महिला की बॉडी मिली थी, वहीं पर उसके पति सोहन चौरसिया की भी अंतिम लोकेशन थी. जिससे पुलिस का शक और पुख्ता हो गया. पुलिस टीम ने आखिरकार भाग रहे पति को ढूंढ कर पकड़ लिया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.