ETV Bharat / international

नफ्ताली बेनेट को इजराइल के नए प्रधानमंत्री बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 11:59 AM IST

नफ्ताली बेनेट इजराइल के नए प्रधानमंत्री बन गए है, उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. जिस पर पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से इजराइल के नए प्रधानमंत्री को बधाई दी.

PM Modi congratulates new Israel PM Naftali Bennett
PM Modi congratulates new Israel PM Naftali Bennett

नई दिल्ली : नफ्ताली बेनेट इजराइल के नए प्रधानमंत्री बन गए है, उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. जिस पर पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से इजराइल के नए प्रधानमंत्री को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं. बता दें बेनेट दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता हैं.

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर नफ्ताली बेनेट को बधाइयां. हम अगले साल अपने कूटनीतिक संबंधों के उन्नयन के 30 साल पूरे कर रहे हैं और इस अवसर पर मैं आपसे मुलाकात करने तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं.

  • Excellency @naftalibennett, congratulations on becoming the Prime Minister of Israel. As we celebrate 30 years of the upgradation of diplomatic relations next year, I look forward to meeting you and deepening the strategic partnership between our two countries. @IsraeliPM

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेनेट ने रविवार को शपथ ले 12 साल से प्रधानमंत्री पद पर काबिज बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल की समाप्ति कर दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने सफल कार्यकाल की समाप्ति पर पूर्व प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सराहना की और भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी पर निजी तौर पर ध्यान देने के लिए उनके नेतृत्व के प्रति आभार जताया.

इजराइल की 120 सदस्यीय संसद नेसेट में नयी सरकार पर कल हुए मतदान में 60 सदस्यों ने इसके पक्ष में और 59 सदस्यों ने विरोध में मतदान किया. इस दौरान एक सदस्य अनुपस्थित रहा. नयी सरकार में 27 मंत्री हैं जिनमें से नौ महिलाएं हैं.

पढ़ें : इजराइल में शपथ लेने वाली है नई सरकार, नेतन्याहू के लंबे शासन पर लगा विराम

नई सरकार के लिए अलग-अलग विचारधारा के दलों ने गठबंधन किया है. इनमें दक्षिणपंथी, वाम, मध्यमार्गी के साथ अरब समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली एक पार्टी भी है. येश एतिद पार्टी के मिकी लेवी को संसद का स्पीकर चुना गया. उनके पक्ष में 67 सदस्यों ने मतदान किया.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.